Move to Jagran APP

Greater Noida News: दनकौर और बिलासपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को कोविड अस्पताल में तब्दील करने की मांग

Greater Noida News बिलासपुर देहात गांव ईसेपुर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी ओंकार भाटी भी लगातार क्षेत्र में कोविड वायरस के चपेट में आकर मौतों से शासन-प्रशासन को अवगत कराते रहे हैं। ग्रामीणों इलाकों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

By Jp YadavEdited By: Published: Sat, 15 May 2021 12:53 PM (IST)Updated: Sat, 15 May 2021 12:55 PM (IST)
Greater Noida News: दनकौर और बिलासपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को कोविड अस्पताल में तब्दील करने की मांग
Greater Noida News: दनकौर और बिलासपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को कोविड अस्पताल में तब्दील करने की मांग

ग्रेटर नोएडा/बिलासपुर [घनश्याम पाल]। उत्तर प्रदेश में शहरों के साथ-साथ कोरोना वायरस संक्रमण अब ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से पैर पसार रहा है। आलम यह है कि तकरीबन हर गांव से मौतों के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। इस बीच ग्रामीण क्षेत्रों में बने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों को भी सक्रिय करने की मांग उठने लगी है। गौतमबुद्धनगर जिले में भी दनकौर और बिलासपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड अस्पताल घोषित किए जाने की मांग उठने लगी है। इस बाबत एमएलसी श्रीचंद शर्मा, सांसद महेश शर्मा प्रतिनिधि दनकौर सोनू वर्मा और मनीष मांगलिक ने दनकौर स्थित बाबा सुखामल डालचंद नम्बरदार अस्पताल दनकौर व बिलासपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड अस्पताल घोषित किए जाने के लिए मांग पत्र दिया है। वहीं,  एमएसली श्रीचंद शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी को दनकौर, बिलासपुर, जारचा, बिसरख व बादलपुर अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित कर सुविधा मुहैया कराने की मांग पत्र लिखा गया है।

loksabha election banner

उधर, बिलासपुर देहात गांव ईसेपुर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी ओंकार भाटी भी लगातार क्षेत्र में कोविड वायरस के चपेट में आकर मौतों से शासन-प्रशासन को अवगत कराते रहे हैं। 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए कोविड अस्पताल मांगपत्र

 सुहास एलवाई जिलाधिकारी( GBN )

 (CMO )महोदय गौतम बुद्ध नगर

 महेश शर्मा जी सासंद( GBN )

 सुरेन्द्र सिंह नागर जी सासंद राज्य सभा

 धीरेन्द्र सिंह जी विधायक जेवर

 श्रीचंन्द शर्मा जी शिक्षक (MLC)

 नबाब सिंह नागर जी राज्य मंत्री (UP)

  कैप्टन विकास गुप्ता जी राज्य मंत्री (UP)

  विजय भाटी जी जिलाध्यक्ष( BJP GBN)

हमारे अथक प्रयासों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलासपुर के लिए प्रधानी कार्यकाल में आठ बीघा जमीन मुहैया कराई गई थी। आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की क्षेत्र वासियों को जरुरत है। तालाबंदी करना शासन प्रशासन का तानाशाही रवैया के खिलाफ मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम शिकायती पत्र भेजकर अस्पताल खुलवाने की मांग करते हुए। बिलासपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड अस्पताल व आक्सीजन प्लांट लगाने की मांग करेंगे। -धर्मवीर भाटी, पतलाखेडा बिलासपुर देहात

क्षेत्र के प्रत्येक गांव में कोरोना वायरस के चपेट में आकर मौतें हो रही हैं। सरकार को बिलासपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को तत्काल कोविड अस्पताल घोषित कर क्षेत्रवासियों को राहत की सांस देने की जरूरत है। -ओंकार भाटी, संयोजक मेरठ मंडल विश्व हिंदू महासंघ


पढ़िये पूरा खत

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलासपुर जो एक सप्ताह से अधिक समय से बंद पड़ा है, जिससे क्षेत्रवासीयों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलासपुर में लगभग छोटे बडे़ 30 गांव तथा 1 कस्बा बिलासपुर लाभान्वित हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से यह बंद पड़ा है। ऐसे में यहां सभी सुविधाएं प्रदान कराकर इस महामारी से क्षेत्र को सुरक्षित करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.