नोएडा, जागरण संवाददाता। एचसीएल फाउंडेशन की ओर से रविवार सुबह पांच बजे साइक्लोथान का आयोजन हुआ। अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण नवनीत सहगल और पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने साइक्लोथान को हरी झंडी दिखा रवाना किया गया। साइक्लोथान में भाग लेने वाले लोगों ने साइकिल चलाकर स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
साइक्लोथान का आयोजन सेक्टर-18 मल्टी लेवल कार पार्किंग से शुरु होकर एलिवेटेड रोड होते हुए सेक्टर-60 होते हुए मल्टी लेवल कार पार्किंग पर समाप्त हुआ। इसमें सैकड़ों की संख्या में साइकिलिस्ट ने भाग लिया। ट्रैफिक के मद्देनजर रविवार सुबह पांच बजे से दस बजे तक एलिवेटेड रोड पर डायवर्जन लागू रहा।
वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी होने वाली रूट डायवर्जन का पालन कर अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा। एलिवेटेड रोड पर चढ़ने वाले सभी लूप को बैरिकेड लगाकर पहले ही बंद किया गया था। यातायात सुरक्षा के मद्देनजर 150 से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई थी। साइक्लोथान में प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कार और नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।
साइक्लोथान के कारण इन रास्तों पर रहा बदलाव
-चिल्ला रेड लाइट, डीएनडी की ओर से आकर फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से एलिवेटेड होकर जाने वाला यातायात एक्सप्रेस-वे पर गंदा नाला से आगे बाएं मुड़कर सेक्टर 37 से सेक्टर 71 होकर गंतव्य की ओर जाना पड़ा।
-नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा की ओर से आकर एलिवेटेड होकर जाने वाला यातायात महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 3, सिटी सेंटर, सेक्टर-71 होकर गंतव्य की ओर जाना पड़ा।
-कैम्ब्रिज स्कूल तिराहा होकर एलिवेटेड से जाने वाला यातायात कैम्ब्रिज तिराहा से बाएं मुड़कर एलिवेटेड के नीचे होकर गंतव्य की ओर जाना पड़ा।
-एनटीपीसी से एलिवेटेड चढ़कर सेक्टर-60 की ओर जाने वाला यातायात एलिवेटेड के नीचे होकर गिझौड़ चौक से सेक्टर-57 अथवा होशियारपुर होकर गंतव्य की ओर जाना पड़ा।
-सेक्टर-57-58-59 की ओर से शापरिक्स तिराहा से बाएं मुड़कर सेक्टर-60 होकर जाने वाला यातायात एलिवेटेड के नीचे बने यूटर्न से गिझौड़ चौक से होशियारपुर होकर गंतव्य की ओर जाना पड़ा।
-एनएच-24, सेक्टर-62 की ओर से सेक्टर-60 होकर एलिवेटेड से जाने वाला यातायात सेक्टर-60 अंडरपास से सेक्टर-71 होते हुए सिटी सेंटर, सेक्टर-37 होकर गंतव्य की ओर जाना पड़ा।
-डीएस ग्रप, सेक्टर-70 की ओर से आकर एलिवेटेड होकर सेक्टर-18 की ओर आने वाला यातायात सेक्टर 6, सेक्टर-60 से बाएं मुड़कर सेक्टर-71, सिटी सेंटर, सेक्टर-37 होकर गंतव्य की ओर ओर जाना पड़ा।
-सेक्टर-71 की ओर से आकर एलिवेटेड होकर सेक्टर-18 की ओर जाने वाला यातायात सर्विस रोड से एलिवेटेड के नीचे होकर गिझौड़ चौक से बाएं, दाहिने मुड़कर होशियारपुर, सेक्टर-57 होकर गंतव्य की ओर जाना पड़ा।
-सेक्टर-31,25 चौक से एलिवेटेड चढ़कर सेक्टर-18 की ओर जाने वाला यातायात एलिवेटेड के नीचे से होकर निठारी चौकी तिराहा से बाएं मुड़कर शशि चौक से सेक्टर-37 होकर गंतव्य की ओर जाना पड़ा।
-शशि चौक, सेक्टर-31.36 चौक से निठारी चौकी तिराहा से सेक्टर-18 की ओर जाने वाला यातायात शशि चौक से सेक्टर-37 होकर गंतव्य की ओर जाना पड़ा।
-डीपीएस सेक्टर-28 की ओर से आकर सेक्टर-18 की ओर जाने वाला यातायात ब्रह्मपुत्र मार्केट सेक्टर-29 होकर गंतव्य की ओर जाना पड़ा।
-सेक्टर-37 से होकर जीआइपी के सामने से फिल्मसिटी की ओर जाने वाला यातायात अट्टा मार्केट होकर रजनीगंधा चौक से गंतव्य की ओर ओर जाना पड़ा।