Move to Jagran APP

हरियाणा और राजस्थान के गिरोह से उड़ी एनसीआर में पुलिस की नींद, ATM की सुरक्षा बनी चुनौती

पिछले एक माह के दौरान नोएडा में बदमाश चार एटीएम को निशाना बना चुके हैं। एक एटीएम को उखाड़ कर ले जाने में सफल भी हुए थे जबकि तीन जगहों पर काटने की कोशिश हुई है।

By Mangal YadavEdited By: Published: Tue, 15 Sep 2020 06:57 PM (IST)Updated: Tue, 15 Sep 2020 06:57 PM (IST)
हरियाणा और राजस्थान के गिरोह से उड़ी एनसीआर में पुलिस की नींद, ATM की सुरक्षा बनी चुनौती
हरियाणा और राजस्थान के गिरोह से उड़ी एनसीआर में पुलिस की नींद, ATM की सुरक्षा बनी चुनौती

नोएडा [रजनी कान्त मिश्र]। हरियाणा और राजस्थान के गिरोह से एनसीआर में पुलिस की नींद उड़ी हुई है। इन गिराेह पर शिकंजा कसने के लिए नोएडा पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं। पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग कोतवाली क्षेत्र में हुए मुठभेड़ के बाद पुलिस दो गिरोह का पर्दाफाश कर चुकी है। जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार से वारदात करने वाले हरियाणा और राजस्थान के आधा दर्जन से अधिक गिरोह सक्रिय हैं।

loksabha election banner

मालूम हो कि पिछले एक माह के दौरान नोएडा में बदमाश चार एटीएम को निशाना बना चुके हैं। एक एटीएम को उखाड़ कर ले जाने में सफल भी हुए थे, जबकि तीन जगहों पर काटने की कोशिश हुई है। रायपुर गांव में 11 सितंबर की रात हुई एटीएम चोरी की कोशिश के दौरान पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाश भागने लगे थे। पीछा करने पर हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पकड़ा गया था जबकि तीन भागने में कामयाब हुए थे।

इन गिरोह को पकड़ने में जुटे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि एटीएम चोरी करने के मामले में गिरोह खासकर दो प्रकार से वारदात करते हैं। एक गैस कटर से काटकर जबकि एक रस्सा के जरिए किसी वाहन से खींचकर पूरा एटीएम उखाड़ कर ले जाते हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन दोनों प्रकार से चोरी करने वाले आधा दर्जन से अधिक गिरोह हरियाणा व राजस्थान क्षेत्र में सक्रिय हैं।

गिरोह के सरगना जाबिर की गिरफ्तारी पुलिस के लिए मुसीबत

12 अगस्त की रात गिझौड़ गांव में निजी बैंक का एटीएम उखाड़ कर चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर असलम और साबू को पांच सितंबर की तड़के कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एआरटीओ दफ्तर के पास से गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपित अलवर राजस्थान के रहने वाले हैं। पूछताछ में गिरोह के तीन सदस्य जाबिर, फकरू और आसिम के बारे में पुलिस को पता लगा था। एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि आरोपित जाबिर ही इस गिरोह का सरगना है।

एटीएम की सुरक्षा पुलिस के लिए चुनौती

पिछले कुछ दिनों में बदमाशों द्वारा एटीएम को लगातार निशाना बनाने की घटना सामने आने के बाद पुलिस के लिए एटीएम को सुरक्षा चुनौती बनी हुई है। पीसीआर पर सवार पुलिसकर्मी से लेकर थानेदार तक एटीएम की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। रात में एटीएम पर नजर रखने के निर्देश हैं। एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि शहर में जिस भी एटीएम को बदमाशों ने निशाना बनाया है, वहां बैंक की तरफ से सुरक्षा के लिए कोई गार्ड मौजूद नहीं था। दो जगहों पर तो बैंक की तरफ से अलर्ट मिलने पर पुलिस पहुंची और एटीएम चोरी होने से बच गया, जबकि एक जगह अचानक पुलिस के पहुंचने पर मुठभेड़ हुई और एक बदमाश पकड़ा गया।

पिछले कुछ दिनों में एटीएम चोरी, कोशिश व मुठभेड़ की घटनाएं

12 अगस्त : गिझौड़ गांव में निजी बैंक का एटीएम उखाड़ ले गए चोर।

12 अगस्त : मामूरा गांव में निजी बैंक का एटीएम चोरी करने की कोशिश।

31 अगस्त : हरौला पुलिस चौकी के पास निजी बैंक का एटीएम काटने की कोशिश।

5 सितंबर : एआरटीओ दफ्तर के पास एटीएम काटने वाले गिरोह के बदमाशों से मुठभेड़, दो गिरफ्तार

11 सितंबर : रायपुर गांव में निजी बैंक का एटीएम काटने की कोशिश। मुठभेड़ में एक गिरफ्तार।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.