Noida News: सेक्टर-62 के रजत विहार में हुआ क्रिकेट और फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
आरडब्ल्यूए की ओर से सेक्टर- 62 के रजत विहार सी ब्लॉक में सीनियर और जूनियर बच्चों का क्रिकेट और फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट में दो टीमों ने भाग लिया पहले दो मैचों में टीम हनी (HRV) और टीम अर्नव (ARV) एक-एक मैच से बराबरी पर रहते हुए फाइनल मैच में टीम HRV ने टॉस जीतकर पहले बालेबाजी का निर्णय लिया।

डिजिटल डेस्क, नोएडा। आरडब्ल्यूए की ओर से सेक्टर- 62 के रजत विहार, सी ब्लॉक में सीनियर और जूनियर बच्चों का क्रिकेट और फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया।
क्रिकेट टूर्नामेंट में दो टीमों ने भाग लिया, पहले दो मैचों में टीम हनी (HRV) और टीम अर्नव (ARV) एक-एक मैच से बराबरी पर रहते हुए फाइनल मैच में टीम HRV ने टॉस जीतकर पहले बालेबाजी का निर्णय लिया।
निर्णायक मैच में टीम HRV ने 93 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में टीम RRVने 84 रन बनाए। इस दिलचस्प मैच में टीम HRV ने 8 रनों से जीत दर्ज की। जीत के बाद कप्तान हनी ने कहा कि मैच बहुत अच्छे से कराए गए और खेलने में बहुत आनंद आया।
.jpg)
टीम SRV ने जीती फुटबॉल मैच
वहीं, फुटबॉल मैच में दो टीमों ने भाग लिया। सीनियर टीम (PRV और RRV) के बीच फुटबॉल मैच में टीम PRV ने मैच 2-1 से जीत दर्ज की। जूनियर टीम (ARV और SRV)के बीच फुटबॉल मैच में टीम SRV ने मैच 1-1 गोल दागे। मैच रेफरी द्वारा पेनल्टी शूटआउट दिए गए, जिसमें टीम SRV ने 1 अतिरिक्त गोल और करके मैच को अपने पक्ष में कर जीत दर्ज की।
आरडब्ल्यूए की ओर से गेम्स इंचार्ज राकेश दीक्षित ने सभी खेलों को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। इस संबंध में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि सोसाइटी में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन बच्चों की प्रतिभाओं का पूर्ण विकास कराने के लिए कराए जाते हैं, अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सभी खिलाडियों को बधाई और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इसमें आरडब्ल्यूए टीम के सदस्य सुब्रत मोहाकुद, अमित कुमार, के एस अनिल, रोली शर्मा, रोहित शर्मा, संजीव सिंह, अवनीश वाजपेई, महेंद्र ध्यानी व अन्य सदस्यों ने टूर्नामेंट को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में भरपूर सहयोग किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।