Move to Jagran APP

नोएडा : एटीएम बूथ के आस-पास सक्रिय रह रहे हैं जालसाल, जरां संभलकर

पिछले दिनों नोएडा पुलिस ने इस प्रकार से ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिराेह को पकड़ कर बड़ी सफलता हासिल की थी। उस गिरोह के जालसाज दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एटीएम बूथ पर लोगों को झांसा देकर डेबिट कार्ड बदलकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते थे।

By Neel RajputEdited By: Published: Sun, 01 Nov 2020 07:50 AM (IST)Updated: Sun, 01 Nov 2020 07:50 AM (IST)
नोएडा : एटीएम बूथ के आस-पास सक्रिय रह रहे हैं जालसाल, जरां संभलकर
एटीएम बूथ पर रकम निकालने के लिए पहुंचने वाले लोगों को मदद का झांसा देकर करते हैं धोखाधड़ी

नोएडा [रजनी कान्त]। नोएडा-ग्रेटर नोएडा सहित पूरे एनसीआर क्षेत्र में साइबर फ्राड और डेबिट कार्ड के जरिए धोखाधड़ी की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है। अब एनसीआर क्षेत्र में एटीएम के आस-पास सक्रिय जालसाज भी पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए हैं। खासकर एटीएम पर पहुंचने वाले उन लोगों को यह जालसाज निशाना बनाते हैं, जिन्हें डेबिट कार्ड प्रयोग करने में थोड़ी परेशानी होती है। उस व्यक्ति को मदद के बहाने झांसा देकर गिरोह के जालसाज डेबिट कार्ड बदल कर उनके खाते से रकम निकाल कर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते हैं। इस प्रकार की एनसीआर क्षेत्र में लगातार घटनाएं हो रही है।

prime article banner

पकड़ा जा चुका है इस प्रकार से ठगी करने वाला बड़ा गिरोह

पिछले दिनों नोएडा पुलिस ने इस प्रकार से ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिराेह को पकड़ कर बड़ी सफलता हासिल की थी। उस गिरोह के जालसाज दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एटीएम बूथ पर लोगों को झांसा देकर डेबिट कार्ड बदलकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते थे। पूछताछ में पता लगा था कि गिरोह के शातिर नोएडा-ग्रेटर नोएडा के अलावा दिल्ली, मुंबई, आगरा, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, फरीदाबाद में भी इसी प्रकार से एटीएम बदल कर घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। उनके पास से 4 लाख दो हजार रुपये नकदी, विभिन्न बैंक के 107 एटीएम कार्ड, चोरी के 4 पर्स व 1 कार सहित अन्य सामान बरामद हुए थे।

धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूकता जरूरी

अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था लव कुमार का कहना था कि पिछले दिनों नोएडा में पकड़ा गया गिरोह खासकर उन एटीएम बूथ पर आने वाले लोगों को निशाना बनाता था जो एटीएम बूथ खराब होते थे। सुरक्षा गार्ड के नहीं रहने पर एटीएम खराब के लगे अस्थाई बोर्ड को भी आरोपित हटा देते थे। अपर पुलिस आयुक्त का कहना है कि इस प्रकार कई गिरोह सक्रिय हैं जो एटीएम बूथ पर लोगों से धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की जागरूकता से ही इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचा जा सकता है।

एटीएम कार्ड का प्रयोग करने के दौरान सुरक्षा संबंधित निर्गत दिशा-निर्देश-

  • एटीएम कार्ड चोरी होने व कहीं गिर जाने पर संबंधित बैंक कों तत्काल सूचना दे और उसको तत्काल ब्लॉक करवाये।
  • एटीएम प्रयोग करते समय केबिन में केवल एक ही व्यक्ति मौजूद रहे।
  • यदि किसी व्यक्ति को एटीएम प्रयोग करने में कोई समस्या आ रही है तो कस्टमर केयर या सम्बंधित बैंक से संपर्क करे।
  • एटीएम कार्ड काम नहीं करने पर अलग-अलग मशीनों पर आजमाए नहीं।
  • जिस एटीएम पर गार्ड नहीं है। वहां एटीएम प्रयोग करते समय विशेष ध्यान रखें।
  • एटीएम उपयोग करने के दौरान अजनबी व्यक्तियों की मदद ना लें।
  • अपरिचित या अनजान व्यक्तियों को एटीएम कार्ड कदापि ना दे।
  • बच्चों व अवयस्कों को एटीएम कार्ड लेकर पैसे निकालने ना भेजे।
  • पासवर्ड डालते वक्त किसी की नजर ना पड़े इसलिए झुककर या मशीन से सटकर खड़े रहे।
  • ऐसे एटीएम का उपयोग नहीं करे जहां पूरी तरह रोशनी ना हो, सुरक्षा का अभाव हो या सुनसान जगह पर हो।
  • एटीएम कार्ड गोपनीय या सुरक्षित रखे।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.