नोएडा, जागरण संवाददाता। सेक्टर-38ए स्थित बॉटेनिकल गार्डन के पास तेज रफ्तार कार ने मंगलवार को यूटर्न से सड़क पार कर रही एक महिला को कुचल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक दिल्ली के गौतमपुरी की रीना कुमारी(40) मंगलवार को नोएडा में अपने रिश्तेदार के आई थीं। दोपहर करीब दो बजे बोटेनिकल गार्डन के पास यूटर्न से सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। कार की चपेट में आकर वह गंभीर से रूप से घायल हो गई।

सीसीटीवी में कैद हुआ घटना

उन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश कर रही है। चालक का अबतक पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर कार से स्टंटबाजी, रील बनाई; वायरल होते ही पुलिस ने काटा 28 हजार का चालान

नहीं मिली कोई तहरीर

स्वजन ने मामले में अबतक कोई लिखित तहरीर नहीं दी है। गौरतलब है कि दैनिक जागरण ने बीते दिन शहर के प्रमुख चौराहों पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) नहीं होने के कारण अवैध कट व यूटर्न से सड़क पार करने की समस्या को उठाया था। जिसमें बोटेनिकल गार्डन के पास भी एफओबी नहीं होने की समस्या थी। बावजूद नोएडा ट्रैफिक पुलिस और नोएडा प्राधिकरण की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया।

Edited By: Geetarjun