Move to Jagran APP

दादरी तहसील में फिर दो कोरोना संक्रमित, परिसर सील

संस दादरी देश में कोराना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार व शासन के निर्देश के बाद भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं जिस कारण हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को दोबारा दादरी तहसील के दो कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद परिसर को दो दिन के लिए सील कर दिया गया। परिसर की सफाई व सैनिटाइज कराया जा रहा है। दादरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. संजीव सारस्वत ने बताया कि दोनों संक्रमित कर्मचारियों को जिम्स में भर्ती कराया गया है। संक्रमितों में एक लेखपाल व दूसरा नायब तहसीलदार कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 03 Jul 2020 10:17 PM (IST)Updated: Fri, 03 Jul 2020 10:17 PM (IST)
दादरी तहसील में फिर दो कोरोना संक्रमित, परिसर सील
दादरी तहसील में फिर दो कोरोना संक्रमित, परिसर सील

संस, दादरी : देश में कोराना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार व शासन के निर्देश के बाद भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं, जिस कारण हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को दोबारा दादरी तहसील के दो कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद परिसर को दो दिन के लिए सील कर दिया गया। परिसर की सफाई व सैनिटाइज कराया जा रहा है। दादरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. संजीव सारस्वत ने बताया कि दोनों संक्रमित कर्मचारियों को जिम्स में भर्ती कराया गया है। संक्रमितों में एक लेखपाल व दूसरा नायब तहसीलदार कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी हैं।

loksabha election banner

अगले 14 दिन बंद रहेगा दनकौर का बाजार

संस, दनकौर: दनकौर नगर पंचायत अध्यक्ष अजय कुमार भाटी के नेतृत्व में शुक्रवार को बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से कई अहम प्रस्ताव पास हुए। इनमें पहला प्रस्ताव कोरोना संकट को देखते हुए दनकौर कस्बे का बाजार 14 दिन के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को दनकौर के एक मेडिकल स्टोर संचालक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बैठक में निर्णय लिया गया कि अब दनकौर के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों, लैब, निजी अस्पतालों में काम करने वाले कर्मचारियों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि शासनादेश के अनुसार कंटेनमेंट जोन में आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच आवश्यक है। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि इनके अलावा यदि अन्य कोई दुकानदार अपनी दुकान खोलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। होम डिलीवरी के लिए चिन्हित दुकानदारों को 6 जुलाई को अपनी कोरोना जांच की रिपोर्ट नगर पंचायत कार्यालय में जमा करानी होगी, अन्यथा उनका लाइसेंस रद कर दिया जाएगा। वहीं दनकौर कस्बे में चल रहे निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ठेकदार को काली सूची में शामिल किया जाएगा। पुत्र वधू को पीटने का आरोपित गिरफ्तार

संस, दनकौर: दनकौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति को पुलिस में गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया है। आरोप है कि आरोपित फिरेराम ने अपने छोटे बेटे नवीन के साथ मिलकर बृहस्पतिवार को अपनी पुत्र वधू की पिटाई की थी। घटना के बाद पीड़िता ने अपने पति के साथ दनकौर कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की थी। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपित अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही दूसरे आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा। बिजली तार टूटकर गिरा, मासूम झुलसा

संस, दादरी: जारचा कोतवाली क्षेत्र के छौलस गांव में बिजली का तार टूटकर नाली में गिर गया। करंट लगने से एक मासूम झुलस गया। स्वजन ने मासूम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। ग्रामीणों का आरोप है तार टूटने की शिकायत के बाद भी छह घंटे बाद आपूर्ति बंद की गई। छौलस निवासी बदरे गांव में नाई की दुकान करता है और नई आबादी मोहल्ले में परिवार के साथ रहता है। शुक्रवार सुबह नौ बजे उनका पांच वर्षीय बेटा यूसुफ बस स्टैंड स्थित दुकान पर खाने पीने का सामान लेने गया था, तभी बस स्टैंड के ऊपर से गुजर रही 11 हजार की बिजली लाइन का तार टूटकर नाली में गिर गया और करंट की चपेट में आने से झुलस गया। करीब एक घंटे तक मासूम बेहोश पड़ा रहा। किसी राहगीर ने बच्चे को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। सड़क में धंसी ट्रॉली

संस, दनकौर: दनकौर के बिहारी लाल चौक के पास बिल्डिग मेटेरियल का सामान ले जा रही ट्रॉली अचानक सड़क में धंस गई। नगर पंचायत ने एक सप्ताह पहले ही उक्त स्थान पर नाले व पुलिया का निर्माण किया था। शुक्रवार को एक ट्रैक्टर ट्रॉली गुजर रही थी, तभी उसका पहिया जमीन में धंस गया। लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत द्वारा निर्माण कार्य में मानक के अनुसार सामग्री नही लगाई गई, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी सीमा राघव का कहना है कि निर्माण सामग्री की जांच कराई जाएगी। कर्मयोगी को 5100 की राशि का प्रोत्साहन

संस, बिलासपुर : दैनिक जागरण अखबार वितरण कर हाईस्कूल परीक्षा पास करने वाले युवक को स्थानीय सपा युवा नेता विनित भाटी ने शुक्रवार को कर्मयोगी संदीप भाटी व उनकी मां जगरेश भाटी को इक्यावन सौ रुपये प्रोत्साहन राशी दी है। उन्होंने संदीप की आगे की पढाई के लिए मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर विनित भाटी ने वट पौधा लगाकर लोगों से पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करने के लिए पौधे लगाने की अपील की। इस मौके पर धूम सिंह मावी, अमित, अजय, महकार नागर, संजय, वंशिका, जगरेश, सलमान सैफी, रमाकांत लोग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.