Move to Jagran APP

गंभीर स्थिति में पहुंचा नोएडा-ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बढ़ते ठंढ व दीपावली नजदीक आते ही प्रदूषण की चादर मोटी होती हा रही है। मंगलवार को नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब स्थिति को क्रास करते गंभीर स्थिति में पहुंच गया। शाम के समय एयर क्वालिटी इंडेक्स उच्च स्तर पर 410 दर्ज किया गया। सेक्टर 125 स्थित एमिटी विवि में लगे यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर मॉनिट¨रग स्टेशन में पीएम 10 सुबह के समय समय सबसे अधिक गंभीर स्थिति में 514 व जबकि पीएम 2.5 शाम के समय उच्च स्तर पर

By JagranEdited By: Published: Tue, 30 Oct 2018 10:04 PM (IST)Updated: Tue, 30 Oct 2018 10:04 PM (IST)
गंभीर स्थिति में पहुंचा नोएडा-ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स
गंभीर स्थिति में पहुंचा नोएडा-ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स

जागरण संवाददाता, नोएडा :

loksabha election banner

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बढ़ते ठंढ व दीपावली नजदीक आते ही प्रदूषण की चादर मोटी होती जा रही है। मंगलवार को नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब स्थिति में पहुंच गया। शाम के समय एयर क्वालिटी इंडेक्स उच्च स्तर पर 410 दर्ज किया गया। सेक्टर 125 स्थित एमिटी विवि में लगे यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर मॉनिट¨रग स्टेशन में पीएम 10 सुबह के समय सबसे अधिक गंभीर स्थिति में 514 व जबकि पीएम 2.5 शाम के समय उच्च स्तर पर 410 औसत दर्ज किया गया। उधर, ग्रेटर नोएडा में पीएम 10 सुबह के समय सबसे अधिक गंभीर स्थिति में 524 व पीएम 2.5 273 औसत दर्ज किया गया। लगातार बिगड़ रहे हालात -

नोएडा-ग्रेटर नोएडा सहित पूरे दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर ¨चताजनक स्थिति में पहुंचता जा रहा है। एक्सपर्ट के अनुसार मौसम में नमी बढ़ने और हवा का दबाव कम होने की वजह से धूल की चादर लगातार मोटी होती जा रही है। जिससे धुंध की स्थिति बन रही है। प्रशासनिक स्तर पर अगर धूल उड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई और धूल कम करने को लेकर अन्य उपाय नहीं किये गए तो ठंढ बढ़ने के साथ स्थिति और गंभीर होगी। एयर क्वालिटी इंडेक्स -

0-50 - अच्छा

51-100 - संतोषजनक

101-200 - मध्यम

201-300 - खराब

300-400 - बहुत खराब

401-500 - गंभीर प्रदूषक - औसत न्यूनतम अधिकतम

सेक्टर 125 (यूपीपीसीबी)

पीएम 10 - 430 318 500

पीएम 2.5 - 489 246 500 सेक्टर 62 (यूपी-आइएमडी)

पीएम 10 - 390 47 500

पीएम 2.5 - 400 202 500 असगरपुर में अवैध स्टोन क्रशर पर प्रशासन का छापा -

कोतवाली एक्सप्रेस वे क्षेत्र के असगरपुर में चल रहे अवैध स्टोन क्रशर पर मंगलवार दोपहर प्रशासन, प्राधिकरण, प्रदूषण नियंत्रण और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान वहां अवैध तरीके से स्टोन क्रशर संचालित कर रहे माफिया भागने में कामयाब रहे। मौके से पुलिस ने एक सेंट्रो कार के अलावा चार स्टोन क्रशर मशीनें, चार जेनसेट, सौ ट्रक से अधिक रोड़ी बदरपुर जप्त किया है। सिटी मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र मिश्रा ने बताया कि अवैध तरीके से संचालित कर रहे स्टोन क्रशर संचालक के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। केस दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं। मौके से बरामद हुई कार के आधार पर इस गैंग तक पहुंचने की पुलिस कोशिश कर रही है। यमुना किनारे असगरपुर गांव में कई एकड़ में यह अवैध काम संचालित हो रहा था। सिटी मजिस्ट्रेट के अनुसार प्रशासन की तरफ से यहां पहले भी एक बार कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन दोबारा यह किसकी मिली भगत से स्टोन क्रशर संचालित हो रहा था यह जांच का विषय है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.