Move to Jagran APP

आरोपितों की गिरफ्तारी को किया थाने का घेराव

खुड्डा के ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर नाबालिग को फुसलाकर भगाने के फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की।

By JagranEdited By: Published: Sun, 22 Nov 2020 11:27 PM (IST)Updated: Sun, 22 Nov 2020 11:27 PM (IST)
आरोपितों की गिरफ्तारी को किया थाने का घेराव
आरोपितों की गिरफ्तारी को किया थाने का घेराव

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। खुड्डा के ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर नाबालिग को फुसलाकर भगाने के फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की।

prime article banner

छपार क्षेत्र के खुड्डा गांव से गत 8 नवंबर को नाबालिग को गांव के दो आरोपित अहतेशाम व नदीम फुसलाकर भगा ले गए। नाबालिग के पिता ने थाने में दोनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने गत 16 नवंबर को नाबालिग को तो बरामद कर लिया परंतु आरोपितों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है, जबकि आरोपित गांव में ही घूम रहे हैं। रविवार को गुस्साए ग्रामीणों ने थाना छपार का घेराव कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने आरोपितों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान भाकियू नेता मंगता, इर्तजा अहमद, मनव्वर, जहांगीर, हाजा मुसर्रफ, रियासत, तमरेज व शमशाद आदि मौजूद रहे। मारपीट का फरार आरोपित गिरफ्तार

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। छपार में घर में घुसकर जानलेवा हमला व घायल कर फरार होने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। रामपुर तिराहा चौकी प्रभारी रविशंकर पांडेय ने बताया कि शनिवार रात्रि में मामूली कहासुनी के चलते आरोपित सुनू ने अपनी पत्नी व दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर पड़ोसी के घर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसमें पड़ोसी संजय घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। रविवार को मारपीट के मुख्य आरोपित सुनू को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गई। पुलिस ने पीड़ितों के तहरीर पर घर में घुसकर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित का चालान कर दिया। हेराफेरी के मामले में मुकदमा दर्ज

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। छपार में ईट-भट्ठे पर कार्यरत दो मुनीमों ने हिसाब में हेराफेरी करके लाखों रुपये हड़प लिए। पीडि़त ने एक महिला सहित चार आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी सुरेंद्र सिंह ने दर्ज मुकदमे में बताया कि बढेड़ी गांव स्थित उनके भट्ठे पर कई वर्ष से उमेश निवासी गांव पीनना थाना शहर कोतवाली व धर्मपाल निवासी गांव सिमर्थी मुनीम थे। दोनों ने हिसाब में हेराफेरी करके तिलकराम निवासी पीनना से साठगांठ कर 55 लाख रुपये हड़प लिए, जिसकी जानकारी 20 जून, 2020 को हुई। धर्मपाल की पत्नी ने फोन पर गाली-गलौज भी की। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

ससुर पर लगाया मारपीट का आरोप

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के भोकरहेड़ी गांव निवासी जानी पुत्र सरजन ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि रविवार को वह फलावदा रोड के आर्यपुरी मोहल्ले में पत्नी और बच्चे को लेने आया था। आरोप है कि ससुर ने पत्नी को भेजने से इन्कार कर दिया और मारपीट की। पीड़ित ने पुलिस से पत्नी और बच्चे को भिजवाने की गुहार लगाई है।

फोटो वायरल करने की आशंका

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। खतौली क्षेत्र के गांव की एक युवती ने थाने पर शिकायत में बताया कि एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग था। उसने युवक से बातचीत बंद कर दी थी। युवती ने अपना फोटो वायरल किए जाने की आशंका जताई। पुलिस ने भरोसा दिया कि युवक के पास फोटो हुए तो उनको हटवाया जाएगा। उसने फोटो वायरल करने का प्रयास किया तो कार्रवाई की जाएगी। युवक से मोबाइल छीना

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। खतौली कस्बे का युवक रविवार सुबह मोबाइल से बात करते हुए जा रहा था। रास्ते में एक युवक उसके हाथ मोबाइल छीनकर भाग गया। उसने युवक की तलाश की, लेकिन सुराग नहीं लग सका। थाने पर मोबाइल गुम होने की तहरीर दी गई है। -जासं

महिला ने तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। शाहपुर क्षेत्र के बरवाला गांव निवासी नेहा ने थाने पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि गांव के कुछ दबंग, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, गांव में खुलेआम घूम कर धमकी दे रहे और मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। नेहा ने बताया कि उनके व उनके पति पर 13 अक्टूबर को जानलेवा हमला किया था, जिसके संबंध में एसपी देहात के आदेश पर थाने पर मुकदमा दर्ज किया कराया गया था। नेहा ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। -संसू

गन्ना तौलने को विवाद में मारपीट

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। दूधाहेड़ी गांव निवासी विपिन पुत्र रवींद्र ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि तीन दिन पहले वह अपनी ट्रैक्टर-ट्राली में गन्ना भरकर शुगर मिल में आया था। गन्ना तौलने को लेकर सोंटा गांव निवासी विपिन, भारतवीर, अमित, शक्तिसिंह, सतीश व एक अज्ञात युवक ने उसके ट्रैक्टर में तोड़फोड़ कर दी। विरोध करने पर आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट की है, जिसमें वह घायल हो गया। आरेापितों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की है। तीन जुआरी पकड़े

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर पुलिस ने खानूपुर गांव निवासी विपिन पुत्र किशनपाल के मकान पर छापा मारकर सोनी पुत्र ब्रजपाल, जयवीर पुत्र बिशन सिंह तथा सोनू पुत्र चंद्रपाल निवासी खानूपुर को खाइबाड़ी जुआ खेलते पकड़ा है। उनके कब्जे से ताश के पत्ते व दो हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है। तीनों का चालान किया गया है। शांतिभंग में चालान

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र के टोडा गांव में खेत की डोल पर खड़े पेड़ काटने को लेकर दो लोगों मे मारपीट हो गई। पुलिस ने मामला शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों से जोगेंद्र और विकास का शांतिभंग मे चालान किया है। भैंसा चोरी के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। छपार प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने बताया कि गत चार नवंबर की रात में तेजलहेड़ा निवासी किसान के घर से भैंसा चोरी हो गया था, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये हैं। रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी के आरोपित खुड्डा गांव निवासी साजिद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेजलहेड़ा के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित से चाकू भी बरामद किया है। आरोपित की गिरफ्तारी के दौरान बसेड़ा चौकी प्रभारी राकेश गौतम, कांस्टेबल धनवीर नागर व राशिद अली मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.