Move to Jagran APP

सभासदों ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

शहर में अव्यवस्था पर ज्ञापन देने आए थे कार्यकर्ता। अभद्रता और आरोप लगाने पर बिफरे सभासद।

By JagranEdited By: Published: Wed, 16 Jan 2019 11:42 PM (IST)Updated: Wed, 16 Jan 2019 11:42 PM (IST)
सभासदों ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
सभासदों ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

मुजफ्फरनगर : नगरपालिका में शिकायत लेकर पहुंचे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को कुछ सभासदों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मारपीट से पालिका में अफरातफरी मच गई। सभासदों के हमले में कई छात्र घायल हो गए। इनका कोतवाली पुलिस ने मेडिकल कराया है। खास बात यह है कि पूरा घटनाक्रम नगर पालिका में एडीएम प्रशासन और चेयरपर्सन की मौजूदगी में हुआ। कार्यकर्ताओं को पीटने पर राजनीति गहरा गई है। चेयरपर्सन ने इसे अपने खिलाफ साजिश करार दिया है।

prime article banner

पालिका सभागार में बुधवार को बोर्ड बैठक समाप्त होने के बाद चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल सभासदों और एडीएम प्रशासन के साथ अपने कक्ष में बैठी थीं। इसी बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पालिका पहुंचे। कार्यकर्ताओं और छात्रों ने पालिकाध्यक्ष के समक्ष शहर में बदहाल पड़ी सफाई व्यवस्था, नगर के स्कूलों में अव्यवस्था को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं ने चेयरपर्सन का घेराव कर मुर्दाबाद के नारे लगाए। एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो छात्र उग्र हो गए। आरोप है कि इस दौरान संगठन के प्रदेश सहमंत्री अनमोल मित्तल ने एडीएम प्रशासन के साथ अभद्रता कर दी। इसका सभासदों ने विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने सभासदों पर 18-18 हजार रुपये लेने का आरोप लगा दिया। इसे लेकर नोकझोंक होने के बाद सभासदों ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को पकड़कर दफ्तर में ही दौड़ाकर लात-घूसों से पीटा। हमले में अनमोल मित्तल, शुभम सैनी, कुलदीप आदि कार्यकर्ता घायल हो गए। घायल कार्यकर्ताओं का कोतवाली पुलिस ने मेडिकल कराया है। घटनाक्रम साजिश का हिस्सा: अंजू अग्रवाल

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने पालिका में सभासदों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट के मामले को एक साजिश का हिस्सा बताया है। पालिकाध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि एक नेता के कहने पर 40-50 युवकों ने उन पर हमला करने का प्रयास किया। एडीएम प्रशासन से भी अभद्रता की। सभासद उनके बचाव में उतरे हैं। युवकों को केवल कार्यालय से बाहर निकाला गया है। इस मामले की वह प्रशासन से जांच कराने का आग्रह करेंगी। एक सभासद के पुत्र ने घटनाक्रम को अंजाम दिया है। मामले में पालिका प्रशासन भी कार्रवाई करेगा। सांसद ने जताई नाराजगी

सांसद डॉ. संजीव बालियान ने सीओ सिटी को फोन कर प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए हैं। छात्रों, कार्यकर्ताओं की पिटाई पर सांसद ने नाराजगी जाहिर की है। चार सभासदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नगर पालिका परिषद में एबीवीपी कार्यकर्ताओं को पीटने के मामले में देर शाम चार सभासदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। एबीवीपी के जिला संयोजक राहुल शर्मा की तहरीर के आधार पर सभासद दिलशाद, सरफराज, आबिद अली व नदीम खान के खिलाफ कोतवाली थाने में संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। इन्होंने कहा..

एबीवीपी कार्यकर्ता पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन देने गए थे। मैंने किसी अधिकारी व कर्मचारी के साथ अभद्रता व गलत व्यवहार नहीं किया है। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है। सभासदों ने मेरे साथ ही मारपीट की है।

- अनमोल मित्तल, प्रदेश सहमंत्री एबीवीपी मुजफ्फरनगर।

--------

सफाई व स्कूलों की समस्या को लेकर पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन दिया था। इस दौरान कुछ सभासदों ने हम पर हमला बोल दिया। हमारी पिटाई की गई और दु‌र्व्यवहार किया गया है। इसकी कोतवाली थाने में तहरीर दी गई है।

- राहुल शर्मा, जिला संयोजक एबीवीपी, मुजफ्फरनगर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.