Move to Jagran APP

हादसों में एक की मौत, तीन घायल

मीरापुर में मंगलवार को दुर्घटनाओं में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए।

By JagranEdited By: Published: Wed, 04 Aug 2021 12:48 AM (IST)Updated: Wed, 04 Aug 2021 12:48 AM (IST)
हादसों में एक की मौत, तीन घायल
हादसों में एक की मौत, तीन घायल

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। मीरापुर में मंगलवार को दुर्घटनाओं में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।

loksabha election banner

कस्बे के मुश्तर्क मोहल्ला निवासी पप्पू पुत्र कासिम मंगलवार को दोपहर में बाइक से जानसठ की ओर जा रहा था। संभलहेड़ा पुलिस चौकी के निकट मेरठ के सकौती गांव निवासी अंकित पुत्र सुभाष की बाइक से टक्कर हो गई, जिससे पप्पू की मौत हो गई। अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जानसठ अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उधर, कैलापुर जसमौर गांव के पास मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर बिजनौर की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। पुलिस ने दोनों घायलों को जानसठ अस्पताल भिजवाया, जहां से रेफर कर दिया गया। हादसे में बाइक सवार की मौत

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। सिखेड़ा में मंगलवार शाम बाइक से भटोड़ा की ओर जा रहे इलियास निवासी भटोड़ा जैसे ही बिहारी गांव के सामने पहुंचा तो सामने से आ रहे बाइक सवार सिखेड़ा निवासी चांद से टकरा गया। इलियास गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक सवार सिखेड़ा निवासी चांद मु•ाफ्फरनगर निवासी अजीम गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव पीएम के लिए भिजवाया एवं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसों में चार घायल

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। खतौली में चौधरी चरण कांवड़ पटरी मार्ग पर बाइकों की भिड़ंत में गोविद पुत्र रमेश निवासी बेहथ थाना लोनी बार्डर व अशोक गर्ग पुत्र जगमोहन लाल निवासी खुजेड़ा थाना ककरौली घायल हो गए। दूसरी ओर, नेशनल हाईवे पर कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे नालवा गांव निवासी गुलफाम पुत्र इकबाल व उसका भाई शाहनवाज घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बाइक सवार घायल

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। रामराज में पुट्ठी इब्राहीमपुर गांव निवासी आरिफ पुत्र कलवा मंगलवार को दोपहर में बाइक से रामराज की ओर जा रहा था। सत्संग भवन के पास मेरठ की ओर से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जानसठ अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने भाग रहे कार चालक को मीरापुर थानाक्षेत्र की टूटी पुलिया के पास से पकड़ लिया। चोरी की बाइक के साथ आरोपित गिरफ्तार

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि बिरालसी चौकी इंचार्ज दीपक कुमार मावी पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि एक व्यक्ति, चोरी की बाइक लेकर थानाभवन की ओर से आ रहा है। पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो उसने वापस मुड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने बताया कि उसने यह बाइक दो वर्ष पूर्व पंजाब के लुधियाना से चोरी की थी। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम अनुज पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम रोनीहरजीपुर बताया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है। विभिन्न मामलों में दो आरोपित गिरफ्तार

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना पुलिस ने बताया कि उमरपुर गांव निवासी विकास अपहरण के एक मामले में वांछित था। पुलिस ने विकास को कस्बे के खतौली मार्ग से गिरफ्तार किया गया। दूसरे मामले में पुलिस ने शातिर आरोपित नौशाद उर्फ बिल्लोरी निवासी कुटेसरा थाना चरथावल को कस्बे की नहर विभाग दफ्तर के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया है। दोनों का चालान कर दिया। साधू ने जताई हत्या की आशंका

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। पुरकाजी के बलराम महाराज ने डीएम के यहां शिकायत देकर बताया कि वह झबरपुर नें करीब 25 साल से हरमलदास की समाधि पर रहता है। गांव के ही नामजद पांचों आरोपितों ने जबरन समाधि का ताला तोड़कर वहां लगे पेड़ काट लिए। समाधि का आठ दुकानों का किराया जबरदस्ती वसूलते है। आरोपित समाधि पर कब्जा करना चाहते हैं। विरोध करने पर आरोपितों ने पीड़ित से मारपीट कर दी। शोर सुनकर इकट्ठा हुई भीड़ को देखकर आरोपित धमकी देते हुए फरार हो गए। महाराज ने हत्या की आशंका जताई है। दीवार तोड़कर ई-रिक्शा की बैट्री चोरी

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। खतौली कस्बे की बालाजीपुरम कालोनी में भाजपा नेता राकेश प्रजापति का घेर है। यहां मोहल्ले के बलवीर का ई-रिक्शा खड़ा था। रात में चोर घेर के पीछे से दीवार तोड़कर अंदर घुसे और ई-रिक्शा की बैट्री चोरी कर ले गए। सुबह बलवीर ई-रिक्शा लेने गया तो उसे बैट्री चोरी का पता चला। तलाश की गई तो मोहल्ले के एक युवक के घर से बैट्री बरामद हुई। युवक को पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। थाने में बैट्री चोरी की तहरीर दी है। चोरी की नगदी के साथ पकड़ा

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। खतौली इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने बताया कि दरोगा रघुनाथ सिंह ने अलकनंदा नहर पुल पर चेकिग के दौरान शराफत कालोनी मोहल्ला निवासी मेढकी उर्फ शादाब पुत्र सुक्खा को गिरफ्तार किया। उससे चोरी किए गए पांच हजार रुपये बरामद हुए। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। आरोपित गिरफ्तार, तमंचा बरामद

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। खतौली की भूड़ चौकी इंचार्ज रवींद्र परिहार ने जानसठ पुल के नीचे से जुबैर पुत्र फहीम उर्फ हनीफ निवासी मुन्नालाल तेली वाला कुआं थाना मवाना को गिरफ्तार किया। उसके पास तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि तुबैर के विरुद्ध चार मुकदमे दर्ज है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.