मौलवी ने मदरसा में किया किशाेरी से दुष्कर्म, धमकी से चुप पीड़िता ने बहन को बताई घिनौनी घटना; आरोपित गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर में एक मदरसे के मौलवी सद्दाम हुसैन पर 15 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म का आरोप लगा है। पीड़िता की मां ने दो महीने बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई क्योंकि मौलवी ने धमकी दी थी। डर के कारण छात्रा ने पहले किसी को नहीं बताया था। पुलिस ने आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोपित मौलवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि पीड़िता की मां ने दो माह बाद मुकदमा दर्ज कराया था, क्योंकि मौलवी के खौफ से पीड़िता ने डर के मारे मामले की शिकायत नहीं की थी।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर मोहल्ले में स्थित एक मदरसे में भोपा थाना क्षेत्र के सीकरी गांव निवासी मौलवी सद्दाम हुसैन पढ़ाते है। इसी मदरसे में 15 वर्षीय किशोरी भी पढ़ती है। किशोरी की मां मजदूरी कर बच्चों की पढ़ाई करा रही है। पीड़ित छात्रा की मां ने शनिवार रात को नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें बताया था कि दो महीने पहले मदरसे में पढ़ाई के दौरान उनकी 15 वर्षीय बेटी से मौलवी सद्दाम हुसैन ने दुष्कर्म किया था और किसी से बताने पर धमकी दी थी।
मौलवी की धमकी के बाद छात्रा ने मदरसा जाना छोड़ दिया था
मौलवी की धमकी के बाद बेटी ने मदरसा जाना छोड़ दिया था। दो दिन पहले पीड़िता ने छोटी बहन को पूरा वाक्य बताया था और छोटी बहन ने मां को घटना की जानकारी दी थी। नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया, पीड़िता की मां की तहरीर पर मौलवी सद्दाम हुसैन के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
गोदाम से गिरफ्तार किया मौलवी
एक सूचना के आधार पर एसआइ सचिन चौधरी व हेड कांस्टेबल जयवीर सिंह ने रविवार सुबह मौलवी सद्दाम हुसैन को रजवाहे रोड कांच के गोदाम से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।