Move to Jagran APP

बद्दो की फरारी और मूंछ का सरेंडर..कुछ तो माजरा है

मेरठ से बदन सिंह बद्दो की फरारी मामले से माफिया सरगना मूछ का सीधा लिक हो सकता है। बद्दो से मूछ की नजदीकी जरायम की दुनिया में मशहूर है। दिल्ली से देहरादून तक खौफ के जरिये कमाई गई संपत्ति और अन्य धंधो में बद्दो व मूछ में हिस्सेदारी की चर्चा है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 31 Mar 2019 12:07 AM (IST)Updated: Sun, 31 Mar 2019 12:12 AM (IST)
बद्दो की फरारी और मूंछ का सरेंडर..कुछ तो माजरा है
बद्दो की फरारी और मूंछ का सरेंडर..कुछ तो माजरा है

मुजफ्फरनगर : मेरठ से बदन सिंह बद्दो की फरारी मामले से माफिया सरगना मूंछ का सीधा लिक हो सकता है। बद्दो से मूंछ की नजदीकी जरायम की दुनिया में मशहूर है। दिल्ली से देहरादून तक खौफ के जरिये कमाई गई संपत्ति और अन्य धंधों में बद्दो एवं मूंछ में हिस्सेदारी की चर्चा है। मेरठ पुलिस बद्दो के आस्ट्रेलिया भागने के बिदु पर जांच में जुटी है। बताया जाता है कि आस्ट्रेलिया के होटल कारोबार में बद्दो के साथ मूंछ का भी पैसा लगा है। बद्दो की फरारी के बाद इन चर्चाओं के आम होने के बाद ही मूंछ सरेंडर को मजबूर हुआ।

loksabha election banner

हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे बद्दो की फरारी का प्लान छह माह पहले ही तैयार कर दिया गया था। जिस गिरोह ने बद्दो की फरारी आपरेशन को सफल किया है, उसमें मुजफ्फरनगर के अपराधियों के शामिल होने की जांच हो रही है। एडीजी प्रशांत कुमार ने बद्दो पर इनाम घोषित किया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पूरे प्रदेश की पुलिस को सतर्क किया है। ऐसे समय में सुशील मूंछ का पचेंडा रोड पर हुए चीकू हत्याकांड की आपराधिक साजिश रचने के आरोप में कोर्ट में सरेंडर करना बद्दो मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। बद्दो की फरारी में शामिल अपराधियों के नेटवर्क को तलाशने में पुलिस जुटी है। योगी सरकार में तत्कालीन एसएसपी अनंत देव तिवारी ने दो मामलों में मूंछ की संलिप्तता के बाद मूंछ की गिरफ्तारी को लेकर सख्ती बरतना शुरू कर दिया था। मेरठ पुलिस ने कुर्की कर मूंछ के घर के दरवाजे भी उतार लिए थे, तभी से मूंछ फरार चल रहा था। उसके नेपाल, मुंबई या आस्ट्रेलिया में होने की चर्चा थी। इस बीच उसके दो बेटे भी अलग-अलग वारदात में जेल गए।

------------------

अब तो जेल में मिलेंगे दोनों बाप-बेटे

करीब पांच माह पूर्व खतौली में प्रॉपर्टी डीलर नीरज चौहान की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने जांच कर सुशील मूंछ के छोटे बेटे अक्षयजीत उर्फ मोनी को आरोपित किया था। पुलिस ने हत्याकांड में एक आरोपित को मुठभेड़ में दबोच कर जेल भेज दिया था, जिसके बाद करीब एक माह पूर्व हत्यारोपित मूंछ का छोटा बेटा अक्षयजीत उर्फ मोनी भी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जेल चला गया था। तब से अक्षयजीत उर्फ मोनी जिला जेल में ही बंद है। शनिवार को सुशील मूंछ भी आत्मसमर्पण कर जेल चला गया। इस तरह दोनों बाप-बेटों का मिलन अब जिला जेल में होगा। मूंछ के बड़े बेटे पर 25 हजार का इनाम

खतौली कसबे में 11 मार्च को भरे बाजार में हुई दूध विक्रेता वाहब उर्फ असबाब की हत्या सुशील मूंछ के बड़े बेटे मंजीत उर्फ टोनी ने अपने नौकर और पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी। 16 मार्च को खतौली पुलिस ने इस मामले में मूंछ के बेटे के नौकर और 25 हजार के इनामी बदमाश वासु उर्फ उत्तम चौधरी उर्फ दीपक को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया था, जबकि हत्यारोपित व मूंछ के बेटे मंजीत उर्फ टोनी को फरार दिखाते हुए उस पर 25 हजार के इनाम की घोषणा की थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.