आरएसएएस प्रमुख के दरबार में दी दस्तक

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत का चित्र बगैर अनुमति होर्डिंग पर इस्तेमाल करने पर चले कानूनी चाबुक से आहत उद्यमी सत्यप्रकाश रेशू ने संघ प्रमुख व प्रांत प्रभारी के दरबार में दस्तक दी है। उधर संघ की स्थानीय कार्यकारिणी ऐसे कृत्य पर कार्रवाई के मूड में दिख रही है।