Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति ने महिला सिपाही पर फेंका तेजाब

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 07 Apr 2018 10:56 PM (IST)

    जानसठ (मुजफ्फरनगर) : ¨चदौड़ा में युवक ने पत्नी पर तेजाब उड़ेलकर रिश्तों को तार-तार कर दि

    Hero Image
    पति ने महिला सिपाही पर फेंका तेजाब

    जानसठ (मुजफ्फरनगर) : ¨चदौड़ा में युवक ने पत्नी पर तेजाब उड़ेलकर रिश्तों को तार-तार कर दिया। महिला को बचाने में उसकी भतीजी भी झुलस गई। आरोपित पति भाग गया। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता रेलवे सुरक्षा बल में कांस्टेबल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ¨चदौड़ा गांव निवासी कोमल पुत्री शोभाराम का विवाह सन् 2013 में ककरौली थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी कपिल पुत्र वेदपाल से हुआ था। कुछ दिन बाद कोमल की नौकरी रेलवे सुरक्षा बल में कांस्टेबल के पद पर लग गई। उसकी तैनाती दिल्ली में है। कोमल का पति कपिल भी दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। एक साल बाद कोमल को लड़की पैदा हुई। कोमल के परिजनों को आरोप है कि लड़की पैदा होने के बाद जैसे ही कोमल ससुराल गई तो उसकी सास ने घर से निकाल दिया। तब से कोमल और कपिल में अनबन चल रही है। कोमल के परिजनों का आरोप है कि कपिल लालची है और यदा-कदा पत्नी से पैसे की मांग करता रहता है। कुछ दिन पहले भी कपिल ने उससे बाइक और दस हजार रुपये देने की मांग की थी, लेकिन कोमल ने अनसुना कर दिया। दोनों अलग-अलग रहने लगे। कोमल ने पुत्री को भी अपनी बहन के यहां छोड़ रखा है। कोमल फिलहाल पांच अप्रैल से अपने मायके ¨चदौड़ा में आई हुई थी।

    शनिवार को दोपहर में कपिल ससुराल पहुंच गया। उस समय घर में कोमल का भाई भी था। कोमल ने भाई को नाश्ता लेने के लिए बाहर भेज दिया तो कपिल ने थैले से तेजाब की बोतल निकाली और कोमल पर उड़ेल दी। कोमल की चीख निकल गई। शोर सुनकर पड़ोस से उसकी भतीजी विमल पुत्री रहतु ¨सह बुआ को बचाने के लिए आई तो कपिल ने उसे भी धक्का दे दिया। विमल जमीन पर उस जगह गिरी, जहां पर तेजाब फैला था। तेजाब में गिरने से विमल भी झुलस गई। लोगों को इकट्ठा होता देख कपिल भाग गया। पुलिस ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया है, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेज दिया है। सीएचसी के डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि कोमल की कमर और हाथ झुलसे हैं। वह करीब 20 फीसदी जल गई है। विमल भी पेट, पैर, कमर और हाथ पर तेजाब लगने से झुलस गई है। वह करीब 40 से 50 फीसदी जली हुई है। डॉ. अजय के अनुसार तेजाब काफी खतरनाक था। सीओ एसकेएस प्रताप, एसएसआइ मनोज यादव सीएचसी पहुंचे और पीड़िताओं से घटना की जानकारी ली।

    -------------

    मुंह नहीं फेरती तो झुलस जाता चेहरा

    कोमल ने बताया कि जैसे ही उसके पति ने तेजाब की बोतल निकालकर उसकी ओर फेंकी, तभी वह दूसरी ओर घूम गई। तेजाब उसकी पीठ पर गिर गया। उसने बताया कि यदि वह नहीं घूमती तो तेजाब उसके चेहरे पर गिरता।