गठबंधन प्रत्याशी के लिए चुनौती न बन जाए घर की रार

सपा खेमे से विस चुनाव का टिकट मांग रहे बड़े भाई गौरव स्वरूप और ब्राह्मण नेता राकेश शर्मा को भले ही विरासत की सियासत कर रहे सौरभ स्वरूप ने टिकट की रेस में पीछे छोड़ दिया लेकिन उनकी राह भी आसान नहीं दिख रही।