Move to Jagran APP

कम लागत में धान की अधिक पैदावार प्राप्त करें किसान

धान खरीफ की प्रमुख फसल है। धान का अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए स्वस्थ व निरोगी पौध तैयार करना जरूरी है। कम लागत में अधिक पैदावार मिले इसके लिए नई उन्नतशील बासमती प्रजातियों की बुवाई करें। धान की कई प्रजातियां ऐसी हैं जो 115 से 118 दिन में तैयार हो जाती हैं। इसके लिए नर्सरी की रोपाई 15 से 18 दिन में करना जरूरी है। कृषि वैज्ञानिकों कहते हैं कि यदि धान की नर्सरी समय से लग जाए तो 30 से 50 प्रतिशत धान की पैदावार बढ़ाई जा सकती है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 10 Jun 2021 11:17 PM (IST)Updated: Thu, 10 Jun 2021 11:17 PM (IST)
कम लागत में धान की अधिक पैदावार प्राप्त करें किसान
कम लागत में धान की अधिक पैदावार प्राप्त करें किसान

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। धान खरीफ की प्रमुख फसल है। धान का अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए स्वस्थ व निरोगी पौध तैयार करना जरूरी है। कम लागत में अधिक पैदावार मिले, इसके लिए नई उन्नतशील बासमती प्रजातियों की बुवाई करें। धान की कई प्रजातियां ऐसी हैं जो 115 से 118 दिन में तैयार हो जाती हैं। इसके लिए नर्सरी की रोपाई 15 से 18 दिन में करना जरूरी है। कृषि वैज्ञानिकों कहते हैं कि यदि धान की नर्सरी समय से लग जाए तो 30 से 50 प्रतिशत धान की पैदावार बढ़ाई जा सकती है।

loksabha election banner

कृषि विज्ञान केंद्र-बघरा के अध्यक्ष डा. पीके सिंह का कहना है कि धान की नर्सरी की उम्र जितनी कम होगी, कल्लों की संख्या में उतनी ही अधिक वृद्धि होगी। यदि आठ से 12 दिन की पौध लगाई जाए दो उत्पादन में 30 से 50 प्रतिशत तक की वृद्धि होती है। नर्सरी के लिए सड़ी गोबर की खाद या हरी खाद डालकर किसान अच्छी तरह खेत की तैयारी करें। नर्सरी डालने से पहले बीज शोधन करें। ध्यान रहे कि नर्सरी में लौह तत्व की कमी से सफेदा रोग का प्रकोप हो जाता है। इसमें नई पत्ती सफेद रंग की निकलती है। इसके नियंत्रण के लिए फेरस सल्फेट व यूरिया का पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। तीन-चार पत्तियों वाली पौध रोपाई के लिए उपयुक्त होती है। धान की इन प्रजातियों की करें रोपाई- प्रजाति औसत उपज पकने की अवधि वल्लभ बासमती-21 43-45 120-122 वल्लभ बासमती-21 38-40 140-145 वल्लभ बासमती-21 38-40 140-145 वल्लभ बासमती-21 43-45 143-145 पूजा बासमती-1692 55-58 110-115 पूजा बासमती-1612 55-58 115-120 पूजा बासमती-1602 45-48 120-122 पूजा बासमती-1 45-48 135-140 पूजा बासमती-1728 50-55 140-145 पूजा बासमती-1718 45-50 136-138 पूजा बासमती-1637 45-50 130-135 पूजा बासमती-1121 45-48 140-145 पूजा बासमती-1509 50-52 115-118 पूजा बासमती-1401 50-52 140-145 बीज पर मिल रहा 50 प्रतिशत अनुदान

बीज के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी मेरठ, बासमती एक्सपोर्ट डेवलपमेंट फाउंडेशन, मोदीपुरम-मेरठ से प्राप्त कर सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने बताया कि कृषि विभाग के ब्लाक स्तर पर सभी बीज केंद्रों पर धान की 1509 प्रजाति का 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध है। प्रमाणित बीज 4380 तथा आधारीय बीज 4480 रुपये प्रति कुंतल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.