Move to Jagran APP

साइबर हेल्प सेंटर ने वापस कराए 79,800 रुपये

जिले में साइबर ठग आए दिन लोगों के खाते से रुपये उड़ा रहे हैं। लोगों के रुपये वापस कराने के लिए साइबर टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। जिले में दो लोगों के खाते से निकाली गई नकदी को साइबर हेल्प सेंटर टीम ने वापस कराया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 28 Nov 2021 11:09 PM (IST)Updated: Sun, 28 Nov 2021 11:09 PM (IST)
साइबर हेल्प सेंटर ने वापस कराए 79,800 रुपये
साइबर हेल्प सेंटर ने वापस कराए 79,800 रुपये

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। जिले में साइबर ठग आए दिन लोगों के खाते से रुपये उड़ा रहे हैं। लोगों के रुपये वापस कराने के लिए साइबर टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। जिले में दो लोगों के खाते से निकाली गई नकदी को साइबर हेल्प सेंटर टीम ने वापस कराया।

loksabha election banner

सिखेड़ा थानाक्षेत्र के दाहखेड़ी गांव निवासी मोहम्मद सावेज ने साइबर हेल्प सेंटर को प्रार्थना-पत्र देकर बताया कि साइबर ठग ने परिचित बनकर लिक के माध्यम से 70 हजार रुपये की धोखाधडी की है। साइबर हेल्प सेंटर ने कार्रवाई करते हुए रम्मीरायल को फ्राड से अवगत कराया तथा 70 हजार रुपये की संपूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया।

उधर, इमरान निवासी मिमलाना रोड ने साइबर हेल्प सेंटर को प्रार्थना-पत्र देकर बताया कि साइबर ठग ने रिवार्ड रिसीव करने के बहाने लिक के माध्यम से 9800 रुपये की धोखाधड़ी की है। साइबर हेल्प सेंटर टीम ने कार्रवाई करते हुए उसकी पूरी धनराशि खाते में वापस कराई।

सड़क हादसे में महिला, बच्चों समेत नौ घायल

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। मेरठ के छुर गांव निवासी कुछ लोग टाटा मैजिक से बागपत के बड़ौत में शादी में गए थे। शनिवार देर रात लौटते समय बुढ़ाना में मेरठ-करनाल हाईवे पर अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से टाटा मैजिक पलट गया और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी को सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां से वंश, संतोष, रीता, सपना, आशीष, शिवा, शिवानी व कोमल आदि को मेरठ रेफर किया गया। बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। चालक ट्रक लेकर भाग गया। कार पलटने से तीन लोग घायल

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। खतौली में दिल्ली-देहरादून मार्ग पर भंगेला पुलिस चौकी के पास वैगनआर कार पलट गई। ग्रामीणों ने कार सवारों को बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। दुर्घटना में अमित सक्सेना पुत्र केवी सक्सेना नंदग्राम-गाजियाबाद, रमाशंकर पुत्र रामबीर शर्मा संगम विहार-दिल्ली व देवेंद्र पुत्र रामलखन रोहिणी सेक्टर-26 दिल्ली घायल हो गए हैं। संदिग्ध पकड़कर पुलिस को सौंपा

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। खतौली के रतनपुरी क्षेत्र सठेड़ी गांव में रविवार को युवक बाइक पर सफेद कपड़े और केसरिया अंगोछा में घूम रहा था। युवक कई लोगों के घर के आसपास रुका। युवक संदिग्ध प्रतीत हुआ तो लोगों ने उसे रोककर पूछताछ की। उसने कोई जानकारी नहीं दी। मौके पर भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।

तीन का शांतिभंग में चालान

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। चरथावल के चौहट्टा मोहल्ला निवासी अरविंद व शेखजादगान निवासी मुरसलीन में पैसों के लेनदेन को लेकर मारपीट हो गयी। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे झगड़े पर उतारू रहे। पुलिस ने अरविंद, बबलू व मुरसलीन का शांतिभंग में चालान कर दिया है। दीवार पर कब्जे के विरोध पर मारपीट

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। छपार थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव निवासी शुभम पुत्र हरपाल ने दर्ज एनसीआर में बताया कि उसकी दादी सोमी व पड़ोसी मांगेराम के मकानों की दीवार साझे की है। 27 नवंबर की शाम मांगेराम ने पूरी दीवार पर लिंटर डाल दिया और विरोध करने पर मांगेराम व उनके पुत्रों पीयूष, आयुष व अंकुर ने उसके पिता हरपाल, दादी सोमी व चाची नैना पत्नी सुभाष को लात-घूसों व लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। विद्युत लाइन से तार चोरी

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। छपार क्षेत्र के रामपुर में स्थित 33/11 केवी बिजलीघर पर तैनात विद्युतकर्मी जीतेंद्र कुमार ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि रामपुर से बझेड़ी चौराहा पर आलम तक नलकूप पर जा रही विद्युत लाइन का चार स्पैन का लगभग सात सौ मीटर बिजली तार चोरों ने बीते सात नवंबर की रात में चोरी कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी है। निजी कंपनी के कर्मचारी को लूटा

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। पुरकाजी खादर के अलमावाला निवासी प्रतीक उत्तराखंड के भगवानपुर में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। शनिवार रात वह गंग नहर के रास्ते घर लौट रहा था। रास्ते में खड़े तीन युवकों ने उसे रोककर तमंचा दिखाकर मोबाइल, नगदी व घड़ी लूट ली। प्रतीक ने घर पहुंचकर स्वजन को घटना की जानकारी दी। रात में गांव से लोग थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित लोग रविवार सुबह भी थाने पहुंचे और पुलिस कार्रवाई की जानकारी ली। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला घायल

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। सिखेड़ा में पानीपत-खटीमा मार्ग पर सिखेड़ा गांव के पास रविवार शाम मुजफ्फरनगर की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार अनुराधा पत्नी रमाकांत शर्मा निवासी मेहरायपुर थाना छपार और बाइक चला रहा दीपक शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा निवासी कूकड़ा थाना नई मंडी-मुजफ्फरनगर घायल हो गए। अनुराधा और मुकेश शर्मा बच्चे के साथ बाइक से अहरोड़ा गांव थाना जानसठ-मुजफ्फरनगर में तेहरवीं में शामिल होकर घर लौट रहे थे। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से मुजफ्फरनगर भिजवाया। ट्रक, चालक सहित कब्जे में लेकर थाने ले गयी। वांछित आरोपितों को भेजा जेल

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार गौतम ने बताया कि गांव मुबारिकपुर निवासी वकील, मंसूरपुर निवासी अमरपाल, गांव संधावली निवासी रवि व शहजाद, गांव नरा निवासी लालू तथा गांव मंसूरपुर निवासी नसीम के खिलाफ अलग-अलग मामलों में अदालत ने वारंट जारी किए थे। सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.