UP Mid-Day Meal: मिड डे मील को देखकर बच्चे बोले- खाने में कुछ है... पास जाकर देखा तो उड़ गए होश
चरथावल के एक स्कूल में मिड-डे मील के खाने में कॉकरोच मिलने से बच्चों में हड़कंप मच गया। शिकायत के बाद प्रधानाचार्य ने बीईओ को लिखित सूचना दी। कॉलेज प् ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, चरथावल। ग्राम दूधली स्थित महर्षि दयानंद इंटर कालेज के मिड-डे-मील के खाने में काकरोच निकलने से बच्चों में हड़कंप मच गया। बच्चों द्वारा इसकी शिकायत प्रधानाचार्य व कालेज प्रबंधक से की गई। प्रधानाचार्य द्वारा इसकी लिखित शिकायत बीईओ से की है।
कालेज प्रबंधक सुभाष सिंह ने बताया कि उन्हें कई बार खाने में में कुछ न कुछ निकलने की शिकायत मिल रही थी। इससे पहले खाने में कीड़े भी निकल चुके है। इसकी शिकायत भी की गई थी,लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई संज्ञान नही लिया गया था। बुधवार को वह सच्चाई जानने कुछ समिति के सदस्यों को साथ लेकर कालेज पहुंच गए। खाना बांटते समय बच्चों ने बताया कि उनके खाने में कुछ है।
देखा तो पाया कि खाने के ऊपर ही काकरोच मरा पड़ा था। इसे देखकर उन्होंने तुरंत खाने का वितरण रुकवा दिया और मौके पर प्रधानाचार्य सतीश कुमार को बुलवाकर काकरोच दिखवाया। खाने में काकरोच देखकर प्रधानाचार्य हतप्रभ रह गये। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत बी ई ओ से की।
उन्होंने बताया कि यह खाना उन्होंने सुरक्षित कर लिया। इस खाने की आपूर्ति जनहित कारी सेवा समिति द्वारा की जाती है और इसके इंचार्ज बीईओ कमलेश कुमार है। वही ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा है कि यदि इसी तरह खाने की क्वालिटी खराब आती रही तो वे स्कूल में अपने बच्चों का खाना बंद करवा देंगे। बच्चों की सेहत से कोई खिलवाड़ सहन नहीं होगा। वही बीईओ द्वारा काल रिसीव नहीं की गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।