Move to Jagran APP

44 गांव के 30 हजार परिवारों को शुद्ध पेयजल शीघ्र

राशिद अली मुजफ्फरनगर काली और हिडन नदी का जल प्रदूषण झेल रहे जिले के 44 गांवों के करीब 30 हजार परिवार के लोगों को शीघ्र ही शुद्ध पेयजल मुहैया होना शुरू हो जाएगा। एनजीटी (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) की महत्वाकांक्षी 90 करोड़ की परियोजना के तहत घर-घर शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Mon, 28 Dec 2020 10:46 PM (IST)Updated: Mon, 28 Dec 2020 10:46 PM (IST)
44 गांव के 30 हजार परिवारों को शुद्ध पेयजल शीघ्र
44 गांव के 30 हजार परिवारों को शुद्ध पेयजल शीघ्र

राशिद अली, मुजफ्फरनगर

loksabha election banner

काली और हिडन नदी का जल प्रदूषण झेल रहे जिले के 44 गांवों के करीब 30 हजार परिवार के लोगों को शीघ्र ही शुद्ध पेयजल मुहैया होना शुरू हो जाएगा। एनजीटी (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) की महत्वाकांक्षी 90 करोड़ की परियोजना के तहत घर-घर शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाएगा। जहरीला हो गया था 44 गांवों का भू-गर्भ जल

जिले की काली और हिडन नदियां प्रदूषण का केंद्र बनी हैं। दोनों नदियों में गंदे नाले सहित फैक्ट्रियों से निकलने वाला केमिकलयुक्त पानी बहाया जाता है। इसकी वजह से दोनों नदियों के पानी में टीडीएस, आयरन, फ्लोराइड, लेड, सल्फाइड तथा निकेल व दूसरे हानिकारक पदार्थो की मात्रा बढ़ रही है, जिस कारण इन नदियों के किनारे बसे गांवों का भूगर्भ जल भी प्रदूषित हो चुका है। एनजीटी के अफसरों ने लगाई थी फटकार

शासन के निर्देश पर कराई गई जांच में हिडन तथा काली नदियों के आसपास बसे करीब 44 गांवों का भू-गर्भ जल प्रदूषित पाया गया था। हिडन तथा काली नदी के किनारे बसे गांवों का भू-गर्भ जल प्रदूषित पाए जाने के बाद नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने प्रदेश शासन को फटकार लगाई थी। कहा था कि हैंडपंप बदलना तथा रीबोरिग समस्या का समाधान नहीं है। इसके उपरांत शासन के निर्देश पर एनजीटी पेयजल परियोजना शुरू की गई थी। पाइपलाइन से की जाएगी घरों को जल आपूर्ति

परियोजना के तहत 44 गांव के हजारों लोगों को पाइप लाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए सभी गांव में ओवरहेड टैंक तथा नलकूपों की स्थापना की गई। पाइप लाइन के माध्यम से आपूर्ति की जाएगी। इन गांवों में लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

जिले के अटाली, बड़ोदा, बड़कता, बिटावदा, बामनहेडी, बवाना, बेगराजपुर, भसाना, बिराल, बुढाना कलां, चांदपुर, चंधेड़ी, ढिढावली, दुर्गनपुर, डूंगर, हड़ौली, हरियाखेड़ा, इंचोड़ा, जीवना, खेड़ी तगान, किनौनी, कुटबा, लछेड़ा, मोहम्मदपुर माडर्न, मिमलाना, मलीरा, नगवा, नसीरपुर, निवादा चिरोली, सरनावली, शाहपुर बसी, सुल्तानपुर खिजरपुर, उकावली, उमरपुर, मंधेड़ा, तितावी, बहादुरपुर, धनसनी, धौलड़ा, आदमपुर, कुतुबपुर, सदरुद्दीननगर, कितास तथा हबीबपुर सीकरी के 30 हजार से अधिक परिवारों को पेयजल कनेक्शन दिये जा रहे हैं। इन्होंने कहा..

परियोजना का कार्य पूर्ण होने वाला है। गांवों में परिवारों को जलापूर्ति के लिए कनेक्शन दिए जा रहे हैं। जिन गांवों में ओवरहेड टैंक तैयार नहीं हुए वहां ट्यूबवेल से सीधे ही पेयजल आपूर्ति की जाएगी।

- योगेश रायजादा, एक्सईएन जल निगम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.