Move to Jagran APP

उपद्रवियों पर दर्ज हुए कुल 24 मुकदमे, जेल गए 48

शुक्रवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में हुई आगजनी बलवा व तोड़फोड आदि के मामलों में 24 मुकदमे में दर्ज किये गए हैं। रविवार को दर्ज किये गए 16 मुकदमों के साथ थाना सिविल लाइन में इनकी संख्या 21 हो गई। जबकि शहर कोतवाली में तीन मुकदमे दर्ज किये गए।

By JagranEdited By: Published: Sun, 22 Dec 2019 09:43 PM (IST)Updated: Sun, 22 Dec 2019 09:43 PM (IST)
उपद्रवियों पर दर्ज हुए कुल 24 मुकदमे, जेल गए 48
उपद्रवियों पर दर्ज हुए कुल 24 मुकदमे, जेल गए 48

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। शुक्रवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में हुई आगजनी, बलवा व तोड़फोड़ आदि के मामलों में 24 मुकदमे में दर्ज किये गए हैं। रविवार को दर्ज किये गए 16 मुकदमों के साथ थाना सिविल लाइन में इनकी संख्या 21 हो गई। जबकि शहर कोतवाली में तीन मुकदमे दर्ज किये गए। दोनों थानों की पुलिस अब तक 48 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिन्हें जेल भेज दिया गया।

loksabha election banner

शुक्रवार को नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में जुमे की नमाज के बाद सड़कों पर उतरी भीड़ ने हिसा का जमकर तांडव मचाया था। कच्ची सड़क, मदीना चौक, मीनाक्षी चौक, आर्य समाज रोड, महावीर चौक व मेरठ रोड पर हिसक भीड़ ने पुलिस पर हमले के साथ जमकर पथराव, फायरिग व आगजनी की थी। जिसको लेकर थाना सिविल लाइन में 21 मुकदमें दर्ज कराए गए जिनमें 151 से अधिक लोगों पर नामजद तथा हजारों पर विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किये गए। शहर कोतवाली पुलिस ने 16 तथा थाना सिविल लाइन पुलिस ने 32 नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया था। जिन्हें मजिस्ट्रेट ने जेल भेज दिया। थाना सिविल लाइन पुलिस ने ये 32 किए थे गिरफ्तार

थाना प्रभारी सिविल लाइन समयपाल अत्री ने बताया कि शुक्रवार को हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने उरुज मेहंदी, रहबर अली निवासी मल्हुपुरा, हुसैन अली बरखेड़ा भोपाल, सुहेब सहारनपुर, उवैश भोकरहेड़ी, महमूदुल हसन शाहगंज सुलतानपुर, कुमेल अब्बास हुसैनपुरा सहारनपुर, शकील सूजडू, आदिल बघरा, शमीम हलवाना सहारनपुर, अबूजर रहमतनगर, अदनान उमरनगर मेरठ, जव्वाद जैदी फार्म मेरठ, मोहम्मद अली कारगिल, अब्बास रजा हुसैनाबाद मऊ, मिनहाल मेरठ, मारुफ सरधना मेरठ, उम्मेद गहराबाग, सालिम सूजडू, वाहिद खालापार, जहीर खालापार, गुड्डू दालमंडी, आसिफ खालापार, दानिश योगेंद्रपुरी, शौकीन मिमलाना रोड, शमीम जनकपुरी, आसिफ जनकपुरी, सुक्का अम्बा विहार, कंवर अब्बास गंगेरू, मौ. फारुख जसवंतपुरी, सुआलेहीन जसवंतपुरी, मौ. साजिद जसवंतपुरी।

शहर कोतवाली से ये 16 गए जेल

शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने बताया कि शुक्रवार को हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर राजा व साजिद गहराबाग, कमाल अब्बास किदवईनगर, खालिद, सुहैब, अतीक निवासीगण रामपुरी, शाहनवाज योगेंद्रद्रपुरी, तनवीर खालापार, नजीम व शाहआलम किदवईनगर, जीशान लद्दावाला, बिलाल खादरवाला, सरताज, वसीम, शाहनवाज निवासीगण मिमलाना रोड, माजिद निवासी नूरमस्जिद किदवईनगर का चालान किया गया। जहां से मजिस्ट्रेट ने उन्हें जेल भेज दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.