Move to Jagran APP

स्वास्थ्य मेला..दो दिन और 19,976 का परीक्षण

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा शहर के जीआईसी मैदान में चल रहे दो दिवसीय मेले का आज ऐतिहासिकल सफलता के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच समापन हो गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Nov 2019 10:27 PM (IST)Updated: Sun, 24 Nov 2019 10:27 PM (IST)
स्वास्थ्य मेला..दो दिन और 19,976 का परीक्षण
स्वास्थ्य मेला..दो दिन और 19,976 का परीक्षण

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। शहर के जीआइसी मैदान में चल रहे दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का रविवार को समापन हुआ। मेले का समापन अवसर पर हेल्दी बेबी व शहर के तीन स्वस्थ बुजुर्ग व्यक्तियों को सम्मानित कर किया गया। मेले के दौरान लगे चेकअप कैंप व डॉक्टरों से परामर्श के लिए करीब 19976 महिला-पुरूष सहित बच्चों का पंजीकरण हुआ।

loksabha election banner

रविवार को स्वास्थ्य मेले में हेल्दी बेबी शो का आयोजन कराया गया। इसमें चिकित्सकीय टीम ने बच्चों के स्वास्थ्य का विभिन्न पैमाने पर अवलोकन कर नमामि पुत्र रविश वर्मा को प्रथम, प्रकृति चौधरी पुत्री सौरभ को द्वितीय, नविका गुप्ता पुत्री नीरज गुप्ता को तृतीय स्थान पर रखा। वहीं स्वस्थ बुजुर्ग प्रतियोगिता में ज्ञानी गुरुबचन सिंह, शहर काजी जहीर आलम, हरबंस लाल छाबड़ा, डॉ सुभाषचंद शर्मा को भी सम्मानित किया गया। डीएम सेल्वा कुमारी जे. व सीडीओ आलोक यादव ने संयुक्त रूप से विजेता बच्चों व बुजुर्गो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के मेले में ज्यादा से ज्यादा नागरिकों ने अपनी चिकित्सकीय जांच कराकर उपचार करा लिया है। सीडीओ आलोक यादव ने कहा कि मेला सभी को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहा है। सीएमओ डा. पीएस मिश्र ने बताया कि मेले में लगभग 19976 नागरिकों ने सुविधाओं का लाभ लिया है, जिसमें नागरिकों ने विभिन्न बीमारियों के जांच के लिए स्टॉलों व सरकारी चिकित्सकों से स्वास्थ्य सुविधाएं ली गई। मेले डा. योगेंद्र त्रिखा, बीके सिंह ने अंत तक अपना योगदान दिया। वहीं आईएमए की ओर से डा. यूसी गौड़, डा. ईश्वर चंद्रा आदि डॉक्टरों का मेले में योगदान रहा। मेले को सफल बनाने में डीएमओ डा. अलका सिंह, एसीएमओ डा. वीके सिंह, डा. प्रवीण चौपड़ा, डीटीओ लोकेश गुप्ता, डा. वीके जौहरी, डा. गीतांजलि वर्मा, उदयवीर सिंह, रुचि श्रीवास्तव, अनुज सक्सैना, अशोक शर्मा, रवि धीमान, सरगम सक्सैना आदि सहयोग रहा।

सीएमओ से नाराज होकर लौटे कर्मचारी

आयुर्वेद, यूनानी एवं योग विभाग के कर्मचारी मेले के समापन से पहले ही लौट गए। विभाग के डाक्टरों व कर्मचारियों न अपने क्षत्रीय अधिकारी को अवगत कराया कि मेले में पहुंचने पर उन्हें सीएमओ ने कैंप में बैठने के लिए कुर्सी व मेज तक नहीं दी। उपेक्षापूर्ण व्यवहार होने के कारण टीम बिना सेवा दिए ही वापस लौट गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.