भजनों में बही ज्ञान भक्ति की रसधारा
मुजफ्फरनगर : श्री परमहंस सत्यार्थी मिशन द्वारा सनातन धर्म सभा भवन में सत्यार्थी ज्ञान यज्ञ हुआ। स
मुजफ्फरनगर : श्री परमहंस सत्यार्थी मिशन द्वारा सनातन धर्म सभा भवन में सत्यार्थी ज्ञान यज्ञ हुआ। सद्गुरु स्वामी केशवानंद सत्यार्थी महाराज के परम सानिध्य में यज्ञ हुआ। माता दिव्यानंद सत्यार्थी ने गुरु महाराज चरणों में प्यारे-प्यारे भजन सुनाकर पूरी संगत को भाव विभोर कर दिया। संगत ने भजनों की गुरु महिमा का गुणगान किया। भजनों पर श्रद्धालु झूमते नाचते रहे। भक्ति की बयार बही। स्वामी केशवानंद सत्यार्थी महाराज का आशीर्वचन दिया। कार्यक्रम में एसके तायल, सत्यार्थी सेवा दल, शहीद भगत ¨सह जल सेवा समिति, सनातन धर्म सभा, नगर पालिका, पुलिस प्रशासन, स्थानीय प्रशासन आदि का सहयोग रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।