मुरादाबाद । अमरोहा के हसनपुर तहसील क्षेत्र में गुरुवार रात को आए आंंधी में एक और जान चली गई है। तूफान के दौरान मकान गिरने पर मलबे में दबकर जख्मी हुई कनेटा मढ़ैया निवासी खचेड़ू सिंह की 65 वर्षीय पत्नी शांति देवी की शनिवार तड़के 5 बजे मौत हो गई।
उप जिलाधिकारी ने मौके का मौका मुआयना किया
मकान के नीचे दबकर जख्मी हुई महिला की मौत की सूचना पाकर उप जिलाधिकारी विजय शंकर ने मौका मुआयना कर महिला की मौत की रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेज दी है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार रात को आए तेज आंंधी में गांव भैंसरोली निवासी किसान लाला सिंह की छप्पर के नीचे दबकर मौत हो गई थी। महिला की मौत होने के बाद उक्त आंंधी में हसनपुर तहसील क्षेत्र से मरने वालों की संख्या दो हो गई है। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया है। एसडीएम विजय शंकर ने क्षेत्र में वर्षा एवं ओलावृष्टि के दौरान महिला समेत दो लोगों की मौत होने की पुष्टि की है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप