जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Moradabad Weather News : आधा नवंबर बीतने के बाद अब ठंड का एहसास होने लगा है। लोग स्वेटर, स्वेट शर्ट, जैकेट समेत फुल आस्तीन के कपड़ों में दिखने लगे हैं। सुबह सात बजे धुंध छाए होने धूप खिली हुई नहीं निकली। करीब आठ बजे धुंध छंटी तो धूप में तेजी महसूस की गई।
न्यूनतम तापमा में गिरावट
सोमवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा। आने वाले दिनों में तापमान और गिरेगा। अधिकतम तापमान 29 डिग्री है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले पांच दिनों में मौसम एकदम साफ रहेगा। सुबह धुंध मिश्रित कोहरा छाएगा। लेकिन, यह जल्द ही दूर होने से धूप में तेजी रहेगी। अभी सुबह और शाम सर्दी है।
दोपहर में धूप में बैठना मुश्किल
दोपहर को धूप में बैठना मुश्किल रहा है। गर्म कपड़े पहनकर धूप में कुछ देर खड़े हाेते ही पसीना आ रहा है। शाम को चार बजे से ठंड बढ़ रही है। छोटे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए माताओं ने सुबह और शाम कैप लगा रही हैं। बाजार में भी सर्दी की फुल रेंज दिखने लगी है। फड़ों से लेकर शोरूम व दुकानों में सर्दी के कपड़ों की खरीदारी शुरू हो गई है।
बाजार गर्म कपड़ों से सजा
इनर वियर, गर्म मोजे, स्वेटर, गर्म ट्रैक सूट खरीदे जा रहे हैं। टाउन हाल पर अवैध रूप से फड़ खत्म हो चुके हैं। लेकिन, सर्दी शुरू होते ही मौका देखकर फड़ लगा लेते हैं। जीएमडी रोड, बुध बाजार, चौमुखा पुल, अमरोहा गेट, लाइनपार, हरथला, नवीन नगर, पीतल बस्ती समेत कई जगह गर्म कपड़ों की खरीदारी बढ़ गई है।