Move to Jagran APP

'तुम्हें पुलिस में भर्ती करा देंगे 4 लाख का खर्चा आएगा', SSP ने पीड़िता की शिकायत सुनकर तुरंत दिए यह आदेश

परीक्षा में याद अली की बेटी पास नहीं हो पाई तो याद अली ने पूर्व प्रधान को दी रकम वापस मांगी। जिसमें से एक लाख रुपए मात्र आरोपी ने वापस लौटाए। पीड़ित ने एसएसपी सतपाल अंतिल को बताया अब जब वह अपनी बाकी रकम वापस मांग रहा है तो आरोपित उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। एसएसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज हो गई है।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 30 Sep 2024 03:19 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। कटघर के इलाके गांव बरवाला मझरा भैंसिया के प्रधान याद अली ने बताया उनकी बेटी कोटा में पढ़ाई करती हैं। जिसकी मुलाकात कालेज की छात्रा से हुई। उसने कहा अगर तुम्हें पुलिस में भर्ती होना है तो उसके पिता होने वाली परीक्षा में उसे पास करा देंगे। लेकिन, इसमें चार लाख रुपए का खर्च आएगा।

छात्रा ने पिता प्रधान याद अली की बात अपने पिता विहार के पूर्णिया गांव मीरपुर थाना दमधाहा के पूर्व प्रधान मौहम्मद जहीरुद्दीन से कराई। छात्रा अपनी सहेली के पिता पूर्व प्रधान को मुरादाबाद कटघर अपने पिता याद अली के पास ले आई। जहां आरोपित ने नीट की परीक्षा में पास कराए जाने की गारंटी लेते हुए याद अली से दो वर्ष पूर्व 11 मार्च के दिन पांच लाख रुपए एडवांस ले लिए।

पैसे देकर भी पास नहीं हुई युवती 

परीक्षा में याद अली की बेटी पास नहीं हो पाई तो याद अली ने पूर्व प्रधान को दी रकम वापस मांगी। जिसमें से एक लाख रुपए मात्र आरोपी ने वापस लौटाए। पीड़ित ने एसएसपी सतपाल अंतिल को बताया अब जब वह अपनी बाकी रकम वापस मांग रहा है तो आरोपित उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। एसएसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज हो गई है।

यह भी पढ़ें : UP Police : 'एक भी पुलिस वाला जिंदा न बच पाए' घेराबंदी करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फेंके बम

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें