सऊदी में काटता था बाल, दोस्त की सलाह पर भारत आकर लगाया फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज; पुलिस ने किया गिरफ्तार
मौके से कादिर निवासी बरखेड़ा मानपुर थाना भगतपुर को गिरफ्तार किया। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि साल 2021 में वह सऊदी अरब के अरहिनाकिया शहर में बाल काटने का काम करने गया था। वहां पर बांग्लादेश का सईद चौधरी नाम का व्यक्ति मिला था।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : कटघर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी करके कटघर के पीरजादा में एक फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज को पकड़ा। दो लोग मिलकर इस एक्सचेंज को चला रहे थे। पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया।
टेलीफोन एक्सचेंज से छह सिम बाक्स, 670 सिम,दो लैपटाप के साथ ही अन्य इलेक्ट्रानिक सामान बरामद किया। बीते सात माह से आरोपित इस टेलीफोन एक्सचेंज का संचालन कर रहा था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस लाइन सभागार में जानकारी देते हुए एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि कटघर थाना क्षेत्र के पीरजादा रोड हयातनगर के एक आवास में फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज संचालन की सूचना मिली थी। जिसके बाद एसओजी,सर्विलांस के साथ ही थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। आवास की दूसरी मंजिल में फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज को पकड़ा गया।
मौके से कादिर निवासी बरखेड़ा मानपुर थाना भगतपुर को गिरफ्तार किया। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि साल 2021 में वह सऊदी अरब के अरहिनाकिया शहर में बाल काटने का काम करने गया था। वहां पर बांग्लादेश का सईद चौधरी नाम का व्यक्ति मिला था। उसने रुपयों का लालच देकर कहा कि अगर मुरादाबाद में वह टेलीफोन एक्सचेंज लगा लेगा तो घर बैठे 40 से 50 हजार रुपये मिलेंगे। इसके बाद साल 2022 में वह वापस मुरादाबाद आ गया था।
आरोपित कादिर ने अपने बहनोई शादाब निवासी बरखेड़ा थाना भगतपुर को पूरी योजना के बारे में बताया। इसके दोनों ने मिलकर काम शुरू करने का फैसला किया। कटघर के पीरजादा रोड हयातनगर गली नंबर दो में एक आवास को किराए पर लेकर फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज संचालन के लिए मशीनों को लगाना शुरू कर दिया।
आरोपितों ने बताया कि जो मशीने आई थी,वह कुरियर के माध्यम से कुवैत से अलग-अलग पते में मंगवाता था। इसके बाद बांग्लादेशी सईद चौधरी आनलाइन उसे मशीन लगाने की पूरी जानकारी देता था। बीते सात माह से दोनों मिलकर इस काम को कर रहे थे। इस एक्सचेंज के माध्यम से विदेश आने वाली काल को लोकल काल में परिवर्तित करके बात कराई जाती थी।
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि सउदी अरब में बैठकर बांग्लादेशी सईद चौधरी पूरे एक्सचेंज का संचालन करता था। आरोपित के बहनोई शादाब के खाते में 40 से 50 हजार रुपये प्रतिमाह भेजे जाते थे। पुलिस आरोपितों ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके जेल भेज दिया। एसपी सिटी ने बताया कि फरार एक आरोपित की तलाश की जा रही है।