सऊदी में काटता था बाल, दोस्‍त की सलाह पर भारत आकर लगाया फर्जी टेलीफोन एक्‍सचेंज; पुलिस ने किया गिरफ्तार

मौके से कादिर निवासी बरखेड़ा मानपुर थाना भगतपुर को गिरफ्तार किया। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि साल 2021 में वह सऊदी अरब के अरहिनाकिया शहर में बाल काटने का काम करने गया था। वहां पर बांग्लादेश का सईद चौधरी नाम का व्यक्ति मिला था।