Move to Jagran APP

Moradabad: महिला सिपाही से विवाद को लेकर गोली मारने वाले कपिल की मौत, पिता व भाई और करते हैं मजदूरी

मुरादाबाद में एक चौंकाने वाली घटना में एक सिपाही ने शादी को लेकर महिला सिपाही से विवाद के बाद खुद को गोली मार ली। गंभीर रूप से घायल सिपाही को पहले जिला अस्पताल और फिर कासमास अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन बुधवार तड़के उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 30 Oct 2024 02:54 PM (IST)
Hero Image
सिपाही कपिल कुमार ने चौकी में गोली मारी थी। फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, मुरादाबादद्य शादी को लेकर चौकी में महिला सिपाही से विवाद बढ़ने पर सिपाही ने ने इंसास रायफल से सिर में गोली मार ली थी। जिसे गंभीर हालत में पहले जिला अस्पताल फिर कॉसमास अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

चिकित्सकों की टीम ने आईसीयू में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया था। आईसीयू में भी हालत गंभीर बनी हुई थी। बुधवार तड़के सिपाही की उपचार के दौरान मौत हो गई।

2018 बैच के सिपाही कपिल कुमार मेरठ के फलावदा नागौरी के निवासी हैं। गलशहीद की रोडवेज चौकी में पिछले ढाई साल से उनकी तैनात थे। सहारनपुर निवासी महिला सिपाही की तैनाती गलशहीद थाने में है, जो महिला पटल का कार्य देखती हैं।

गलशहीद पुलिस के अनुसार, धनतेरस को लेकर महिला सिपाही की ड्यूटी मंगलवार को रोडवेज चौकी पर लगा दी गई थी। अचानक से दोपहर बाद सूचना मिली कि कपिल ने इंसास रायफल से खुद को गोली मार ली है। चौकी के भीतर सिपाही द्वारा खुद को गोली मारे जाने की सूचना से खलबली मच गई थी।

तत्काल ही एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी सिटी रणविजय सिंह व फोर्स संग पहुंचे। सिपाही को जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर कासमास अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आइसीयू वार्ड में उसका उपचार चल रहा था। पुलिस अधिकारी देर रात तक सिपाही का अपडेट लेते रहे। सिपाही की हालत गंभीर बनी हुई थी। बुधवार तड़के सिपाही ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

सिपाही कपिल कुमार

यह था घटनाक्रम

मंगलवार की दोपहर गलशहीद की रोडवेज पुलिस चौकी में सिपाही कपिल ने महिला सिपाही के सामने खुद को गोली मारी थी। पुलिस अधिकारियों ने महिला सिपाही से पूछताछ की थी तो उसने बताया था कि 10 नवंबर को मंगनी होनी थी। शादी को लेकर ही चर्चा हो रही थी। इसी को लेकर कपिल ने खुद को गोली मार ली थी।

पुलिस चौकी में ही क्राइम, सिपाही ने शादी के लिए लेडी कांस्टेबल को किया प्रपोज, नहीं मानी तो निकाली राइफल… और फिर जो हुआ!

घरेलू कलह से भी इनकार किया

गलशहीद थाने में तैनात फलावदा नागौरी के सिपाही कपिल कुमार को गोली लगने की सूचना मजदूर पिता को मंगलवार शाम चार बजे फोन से मिली। उधर से आए फोन से तत्काल आने को कहा गया। सूचना मिली तो पिता समेत अन्य स्वजन की कुछ देर के लिए सांसे थम सी गई। यह सूचना बेटों और रिश्तेदारों से साझा कर मुरादाबाद पहुंच गए। गोली कैसे लगी यह नहीं पता। घरेलू कलह से भी इनकार किया गया है। कहा कि कपिल के रिश्ते की बात चल रही थी, मगर तय नहीं हुआ था।

मेरठ का रहने वाला है सिपाही

मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र के गांव नागौरी के विजयपाल सिंह वंचित जाति से हैं। उनके छह बच्चों में तीन बेटे बड़ा निर्मल उर्फ मोनू्, विनेश उर्फ सोनू और तीन बेटी रीना, बीता और गीता शादीशुदा हैं। जबकि उनमें सबसे छोटा कपिल इंटर करने के बाद वर्ष-2018 में यूपी पुलिस में भर्ती हो गया। ट्रेनिंग के बाद वह तभी से मुरादाबाद में तैनात हैं। भाई के रिश्ते आ रहे लेकिन अभी शादी तय नहीं हुई।

पिता मजदूर हैं

कपिल के बड़े भाई निर्मल ने बताया कि पिता मजदूर हैं और वह भी मजदूरी करता है जबकि विनेश सब्जी की फेरी करता है। चार बजे पिता के फोन पर गलशहीद थाने से सूचना मिली की कपिल के साथ हादसा हो गया। वह अस्पताल में भर्ती है। उन्हें तत्काल बुलाया गया। हालांकि कुछ देर बाद बताया गया कि गोली लगी है। जिसपर पिता ने उसे फोन कर सूचना दी। वह खेतों में काम कर रहा था। वह भी दौड़ा हुआ घर पहुंचा।

ये भी पढ़ेंः UP By Poll: रोमांचक है करहल में राजनीति की कुश्ती, तेजप्रताप के दंगल में अखिलेश का दांव; पहली बार यहां से बने थे MLA

इस बीच उसके पिता व मां सावित्री भी बहन के यहां से घर पहुंच गए थे। उन्होंने कार ली और मुरादाबाद अस्पताल के लिए चल दिए। देर शाम तक वह मुरादाबाद पहुंच गए। स्वजन ने किसी भी तरह की घरेलू कलह व अन्य बात से भी इंकार कर दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।