Move to Jagran APP

मिजिल्स रुबेला टीकाकरण का लक्ष्य पूरा, नौ लाख बच्चों को लगे टीके

मुरादाबाद : मिजिल्स रुबेला टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने वाले जिलों में रामपुर का नाम भी शामिल हो गया है। अभी तक प्रदेश के 31 जिलों में ही टीकाकरण का लक्ष्य पूरा हो सका है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Feb 2019 01:05 PM (IST)Updated: Mon, 18 Feb 2019 01:05 PM (IST)
मिजिल्स रुबेला टीकाकरण का लक्ष्य पूरा, नौ लाख बच्चों को लगे टीके
मिजिल्स रुबेला टीकाकरण का लक्ष्य पूरा, नौ लाख बच्चों को लगे टीके

मुरादाबाद : मिजिल्स रुबेला टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने वाले जिलों में रामपुर का नाम भी शामिल हो गया है। अभी तक प्रदेश के 31 जिलों में ही टीकाकरण का लक्ष्य पूरा हो सका है। केंद्र सरकार पोलियो मुक्त भारत की तर्ज पर अब देश को खसरा मुक्त बनाने के लक्ष्य पर काम कर रही है। वर्ष 2020 तक देश को खसरा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत खसरा के संक्रमण से बच्चों को बचाने के लिए मिजिल्स-रुबेला का टीका लगाया जा रहा है। फ्री में लगाए जा रहे इस टीकाकरण अभियान को युद्धस्तर पर देश भर में शुरू किया गया है। जिले में भी 8.90 लाख बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इसके लिए 26 नवंबर 2018 से अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत सभी स्कूलों, मदरसों आदि में टीमें भेजकर बच्चों को टीके लगाए गए। अभियान के बीच में टीमों को कुछ जगह विरोध का भी सामना करना पड़ा। इसके लिए प्रशासन ने उलेमाओं, मौलानाओं आदि से सहयोग मांगा। जिलाधिकारी रहे महेंद्र बहादुर ¨सह के प्रयास के बाद उलेमाओं और मौलानाओं ने लोगों से अपील कर बच्चों को टीके लगाने पर जोर दिया। काजी ए शरआ एवं जिला मुफ्ती शाहिद मियां ने भी टीके लगवाने की अपील की। जिलाधिकारी की यह कोशिश कामयाब रही। जिलाधिकारी ने स्वयं टीम बुलाकर अपनी दोनों बेटियों पांच वर्षीय आशिया ¨सह और तीन वर्षीय मायरा को टीके लगवाए। उनके फोटो फेसबुक, वाट्सएप पर अपलोड कर लोगों से भी बच्चों को टीके लगवाने की अपील की।

loksabha election banner

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि यह टीका बच्चों को होने वाली मिजिल्स यानी खसरा और रुबेला जैसी बीमारियों से बचाव के लिए है। यह टीका नौ माह से 15 साल तक के बच्चों को लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले को लक्ष्य मिला था, हमने उससे ज्यादा कर लिया है। 15 फरवरी को हमारा लक्ष्य पूरा हो गया। अभियान अभी जारी रहेगा। यदि कोई बच्चा टीकाकरण से छूट गया है तो अभिभावक उसको टीका लगवा सकते हैं। टीकाकरण की स्थिति 15 फरवरी तक

क्षेत्र लक्ष्य टीकाकरण प्रतिशत

बिलासपुर 111697 112282 100.52

चमरौआ 102748 102980 100.23

मिलक 126105 125775 99.74

रामपुर 137862 139067 100.87

सैदनगर 82499 82546 100.06

शाहबाद 130736 131971 100.94

स्वार 116924 116445 99.59

टांडा 84596 84605 100.01

कुल 893172 895671 100.28


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.