Move to Jagran APP

25 हजार के इनामी को शरण देने में तीन गिरफ्तार

मुरादाबाद : गोकशी रोकने गई पुलिस पर पथराव की घटना में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को शरण देने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Feb 2019 02:44 PM (IST)Updated: Mon, 18 Feb 2019 02:44 PM (IST)
25 हजार के इनामी को शरण देने में तीन गिरफ्तार
25 हजार के इनामी को शरण देने में तीन गिरफ्तार

मुरादाबाद: गोकशी रोकने गई रामपुर पुलिस पर पथराव की घटना में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को शरण देने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों फरार बदमाश के रिश्तेदार हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।

loksabha election banner

24 अगस्त 2018 को नगलिया आकिल गांव में गोवंशीय पशुओं का वध किए जाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा था। वहां पशु तस्करों ने पुलिस को घेर लिया था। लाठी-डंडे, धारदार हथियारों से पुलिस पर हमला किया था। पुलिस पर पथराव भी किया था। इस हमले में पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। घटना की जानकारी पर कई थानों की पुलिस वहां पहुंच गई थी। तब हालात पर काबू पाया जा सका। पुलिस ने मौके से गोवंशीय पशु बरामद किए थे। इसके अलावा दो ¨क्वटल गोमांस, गोकशी के उपकरण आदि सामान मिला था। इस मामले में अख्तर चिड़िया, इदरीस, जलीस, वसीर उर्फ टर्री, इशरत उर्फ चिरोटा आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा बलवा, मारपीट, पुलिस पर जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा डालने, 7 क्रिमनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट, 3 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम आदि धाराओं में किया गया था। इस मुकदमे में अख्तर चिड़िया फरार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा है। पुलिस को जानकारी मिली कि नगलिया आकिल गांव में रहने वाले कुछ रिश्तेदार उसे शरण दे रहे हैं। ये रिश्तेदार रईस अहमद, फकरुद्दीन और शमशुद्दीन हैं। तीनों ने वर्तमान में उत्तराखंड के जिला ऊधम¨सहनगर के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला भूतबंगला वार्ड नंबर छह में मकान लिया है। इसी मकान में फरार बदमाश को शरण दे रखी है। अजीमनगर थाना प्रभारी राजीव चौधरी ने बताया कि रविवार को फरार बदमाश के तीनों रिश्तेदारों के साथ नगलिया आकिल गांव आने की सूचना मिली थी। पुलिस ने छापा मारा तो चारों ईदगाह के पास बैठकर चाय-नाश्ता कर रहे थे। पुलिस को देख वे भागने लगे। पुलिस ने तीनों रिश्तेदारों को दबोच लिया, लेकिन बदमाश भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.