Move to Jagran APP

कम वजन के इटेलियन व टर्की गहने लगाएंगे सुंदरता में चार चांद

मुरादाबाद : अक्षय तृतीया के लिए सराफा बाजार तैयार है। क्योंकि इस दिन लोग सोना खरीदना शुभ म

By JagranEdited By: Published: Tue, 17 Apr 2018 02:38 AM (IST)Updated: Tue, 17 Apr 2018 02:38 AM (IST)
कम वजन के इटेलियन व टर्की गहने लगाएंगे सुंदरता में चार चांद
कम वजन के इटेलियन व टर्की गहने लगाएंगे सुंदरता में चार चांद

मुरादाबाद : अक्षय तृतीया के लिए सराफा बाजार तैयार है। क्योंकि इस दिन लोग सोना खरीदना शुभ मानते हैं। इसलिए सराफा कारोबारियों ने सोने व हीरे के नए डिजाइन के गहने तैयार कराए हैं। हाल ही में रिलीज हुई पद्मावत फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने जिस डिजाइन के गहने पहने हैं। उसी डिजाइन में महिलाओं के लिए अक्षय तृतीया पर गहने काउंटरों में सज गए हैं। पुरुषों के लिए अवीर कलेक्शन है, जिसमें 18 कैरेट होलमार्क में कड़े, अंगूठी आदि हैं। शहर के नामचीन शोरूम के स्वामियों ने दूसरे देशों में प्रचलित ज्वैलरी अक्षय तृतीया के लिए तैयार कराई है। इसमें इटेलियन व टर्की के डिजाइन वाले गहनों की बाजार में धूम है। इनकी खासियत है कि कम वजन में फैलावट वाले फैंसी आइटम हैं। दूसरा गहनों का डिजाइन भी ठोस नजर आता है। तीसरा भारतीय गहनों की अपेक्षा इनमें ज्यादा चमक है। उच्च गुणवत्ता की पालिश इन गहनों पर है। इनमें कानों की बालियां, अंगूठी, पैंडेंट, हार, मंगलसूत्र की वैरायटी काफी है। दो ग्राम की सोने की गिन्नी बाजार में आई

loksabha election banner

-दो से दस ग्राम की सोने की गिन्नी व सिक्के भी काउंटरों में आकर्षक पैकिंग के साथ सज गए हैं। कई सराफा कारोबारियों ने अपना ब्रांडेड सिक्का तैयार कराया है जो होलमार्क में है और उस पर अपने संस्थान का नाम अंकित है। मंडी चौक, गंज बाजार में कारोबारियों ने अक्षय तृतीया को लेकर अपने संस्थानों को सजाने की शुरुआत कर दी है। शोरूम के आगे भव्य गेट तैयार कराने को आर्डर दिये गए हैं जो अक्षय तृतीया से एक दिन पूर्व मंगलवार तक पूरे हो जाएंगे। इस महंगाई को देखते हुए भी कारोबारियों को उम्मीद है कि अक्षय तृतीया पर बिजनेस अच्छा रहेगा।

------------

:इनसेट:

सहालग के लिए भी बेहतर कलेक्शन

-वैशाख व ज्येष्ठ में भारी सहालग है। इसको लेकर भी बाजार में अच्छा कलेक्शन है। जिन घरों में लाडलों के हाथ पीले होने हैं वह भी अक्षय तृतीया को गहने खरीदने के लिए शुभ मानते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए कारोबारियों ने गहने तैयार कराएं हैं।

---------

:इनसेट:

बंगाल की कारीगरी भी भाएगी

-इस बार कलकत्ता से तैयार हुए गहने भी बाजार में ज्यादा हैं। सोने के बंगाली आभूषण में बारीक काम ज्यादा है। इनमें लुक भी बंगाली आभूषण की तरह ही है। सराफा कारोबारियों ने विशेष आर्डर पर यह गहने तैयार कराए हैं। मंडी चौक, गंज बाजार ही नहीं लाइनपार, हरथला, कटघर, दससराय के सराफा कारोबारियों ने कोलकाता के कारोबारियों से अक्षय तृतीया के लिए गहने तैयार कराए हैं।

-----------------

:इनसेट:

अक्षय तृतीया पर छूट का प्रलोभन

-अक्षय तृतीया पर खरीदारी करने वाले ग्राहकों को लुभाने के लिए शोरूम स्वामियों ने छूट दी है। इसमें गहनों की बनावट में आई लागत पर 25 फीसद की छूट दे रहे हैं। यही नहीं पुरानी ज्वैलरी अगर 22 कैरेट से ऊपर है तो बाजार में उस दिन सोने के रेट की पूरी वैल्यू देने और 22 कैरेट से कम है तो 96 फीसद वैल्यू देने का ऑफर निकाला है। कई सराफा कारोबारियों ने सोना व हीरा खरीदने पर फिल्म दिखाने का ऑफर भी निकाला है।

----------------

इस बार एतिहासिक फिल्मों में अभिनेत्रियों ने जो ज्वैलरी पहनी है वह अक्षय तृतीया के लिए तैयार कराई है। बनावट से लेकर पुराना सोना बेचने पर भी छूट दे रहे हैं।

-शिव, प्रबंधक, ज्वैलरी शोरूम

-----------

अक्षय तृतीया पर कम वजन में फैलावट वाले गहने ज्यादा हैं। सहालग के लिए भी कनेक्शन आया है। इस दिन सहालग के हिसाब से भी खरीदारी खूब होती है।

-राजीव रस्तोगी, ज्वैलर्स।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.