Move to Jagran APP

बिजली कटौती से गहराया पानी का संकट

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : भले ही बिजली विभाग ने कांठ रोड विवेकानंद 132 केवी उपकेंद्र

By JagranEdited By: Published: Sun, 07 Jan 2018 02:32 AM (IST)Updated: Sun, 07 Jan 2018 02:32 AM (IST)
बिजली कटौती से गहराया पानी का संकट
बिजली कटौती से गहराया पानी का संकट

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद :

loksabha election banner

भले ही बिजली विभाग ने कांठ रोड विवेकानंद 132 केवी उपकेंद्र में 63-63 एमवीए के ट्रांसफार्मरों पर काम करने को दो दिन का शट-डाउन लेने की जानकारी उपभोक्ताओं को दी, लेकिन सुबह नौ बजे उठने वाले परिवारों के लिए ये बड़ी परेशानी का सबब बन गया। लोग पानी नहीं भर पाए। किचन में किचकिच भी हो गई। कई जगह तो बिना नाश्ते के ही लोगों को घर से जाना पड़ा। कई की रसोई में तो बर्तन शाम सात बजे के बाद धुल पाए। लोगों का तर्क था कि बिजली शट-डाउन की जानकारी एक दिन पहले मिलने से इंतजाम हो सकता है। सुबह सात से शाम सात बजे तक का शट-डाउन ले लिया गया। अखबार में जानकारी दी, लेकिन जिन लोगों ने देर से अखबार पढ़ा उनके लिए सबसे बड़ी परेशानी खड़ी हो गई। कुछ लोगों ने मुहल्ले में लगे हैंडपंप से जरूरतभर का पानी भरा। कुछ लोगों के मोबाइल चार्ज नहीं हो पाए।

---------------

आज भी इन क्षेत्रों में रहेगा संकट

-विवेकानंद, आशियाना, रामगंगा विहार, झांझनपुर, हिमगिरी कालोनी, हरथला, मऊ, पीटीसी, पीलीकोठी, सिविल लाइन, डिप्टी गंज, गुरहट्टी, बालाजी का मंदिर रोड, मुहल्ला बारादरी, मुहम्मद अली रोड, नई बस्ती, काठ की पुलिया, किसरौल, अंडे वालान, गुंबद वाली मस्जिद, नागफनी, दौलत बाग, वाल्मीकि बस्ती, बगला गांव, नवाबपुरा, घोसी की पुलिया, दीवान का बाजार, लालबाग, तहसील स्कूल, एस कुमार चौराहा, मुहल्ला बेलदारान समेत अन्य क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

-----------

इस नंबर पर करें संपर्क

-किसी भी उपभोक्ता को अगर परेशानी है तो वह 9412207451 पर कॉल कर जानकारी कर सकता है। इस नंबर पर शिकायत दर्ज होने के बाद अधिकारियों के पास भी हैल्पलाइन नंबर से संदेश पहुंच जाएगा। इसके बाद तत्काल उपभोक्ता की समस्या का समाधान हो जाएगा।

----------------

हरथला में

सुबह 8:30 से दोपहर 12:15 बजे

शाम 4:15 से शाम 4:35 बजे

शाम 7:00 बजे से 7:25 बजे तक

कटौती शेड्यूल :

तहसील स्कूल

सुबह 11:20 से दोपहर 12 बजे तक

दोपहर 1:00 बजे से दोपहर 1:35 बजे तक

शाम 5:25 से शाम 6:20 बजे तक

झब्बू का नाला

दोपहर 12:30 से दोपहर 1:00 बजे तक

शाम 4:50 से 5:25 बजे तक

वाल्मीकि बस्ती गत्ता फैक्ट्री

सुबह 11:20 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक

दोपहर 1:00 बजे से दोपहर 1:35 बजे तक

शाम 5:10 बजे से शाम 5:45 बजे तक

बंगला गांव

दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक

दोपहर 1:40 बजे से दोपहर 2:10 बजे तक

शाम 5:05 बजे से शाम 5:25 बजे तक

शाम 7:25 बजे से शाम 7:50 बजे तक

नागफनी

दोपहर 12 :00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक

दोपहर 2:10 बजे से दोपहर 2:40 बजे तक

शाम 4:40 बजे से शाम 5:10 बजे तक

-------------

लोगों के वर्जन कोट ::

बिजलीघर कटौती का चार-चार घंटे का शेड्यूल बन जाता तो बेहतर रहता। सुबह पानी नहीं भरने से परेशानी हुई है।

-हरीश रावत

--=-------------

बिजली कटौती की जानकारी आज सुबह अखबार में छपी खबर से मिली है। एक दिन पहले से जानकारी होती तो अलर्ट रहते।

-भूरे

--

पानी नहीं भरने की वजह से दिक्कत का सामना करना पड़ा है। पानी नहीं होने से किचन में बर्तन नहीं धुल पाए।

-अभय प्रताप सिंह

--

हमारे लिए बिजली बंद होना सबसे बड़ी परेशानी की बात है। एक दिन पहले जानकारी मिल जाए तो इंतजाम किया जा सकता है।

-निशा

-------------

सुबह अखबार में जैसे ही कटौती का समाचार पढ़ा तो आनन-फानन में घर के काम निपटाए। किचन के काम पेंडिंग पड़े रहे।

-नीति गुप्ता

--------------

बिजली सुबह साढ़े सात बजे कट हो गई। पानी नहीं होने से नहा नहीं पाए। कम से कम एक दिन पहले शट-डाउन की जानकारी होनी चाहिए।

-सागर छाबड़ा

-----------------

सुबह बिजली आपूर्ति बंद होने के बाद पता चला कि आज हमारे बिजलीघर की लाइन पर काम हो रहा है। पहले से जानकारी दी जानी चाहिए।

-जहांगीर

--------------

सारे घरेलू काम बंद हो गए। बिजली नहीं आने की वजह से मोबाइल भी चार्ज नहीं हो पाया। पूरा दिन बिजली का इंतजार रहा।

-हाजी शफीक

--

बिजली कटौती से एक दिन पहले बिजलीघर से मुहल्लों में जानकारी दिये जाने से परेशानी नहीं होगी। कोहरे की वजह घर में भी नहीं रुक पाए।

-हाजी असलम

--

शनिवार का पूरा दिन काम नहीं हो पाया। पानी नहीं होने से बर्तन तक की सफाई नहीं हो पाई है। पहले से बताया जाता तो इंतजाम किया जा सकता था।

-सुनीता

--

वर्जन कोट :::

हमारी ओर से कांठ रोड 132 केवी उपकेंद्र से जुड़े फीडरों को दो-दो घंटे कटौती करके बिजली दी गई। प्रयास ये रहा कि उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना न करना पड़े।

-विकास सिंघल, अधिशासी अभियंता खंड द्वितीय।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.