Move to Jagran APP

जानिए यूपी चुनाव में वोट के सबसे कम अंतर से कौन जीता था चुनाव, कौन सी थी विधानसभा सीट

UP Election 2022 जिले की अमरोहा हसनपुर व गंगेश्वरी विधानसभा सीट के मतदाताओं ने कई प्रत्याशियों को बेहद करीब से चकमा दिया है। इतने बड़े चुनाव में प्रत्याशियों को कई बार मामूली वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Fri, 28 Jan 2022 05:10 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jan 2022 05:10 PM (IST)
जानिए यूपी चुनाव में वोट के सबसे कम अंतर से कौन जीता था चुनाव, कौन सी थी विधानसभा सीट
UP Vidhan Sabha Election 2022 : जिले के इतिहास में सबसे कम 180 वोटों से जीते थे हाजी हयात

अमरोहा, (आसिफ अली)। UP Vidhan Sabha Election 2022 : जिले की अमरोहा, हसनपुर व गंगेश्वरी विधानसभा सीट के मतदाताओं ने कई प्रत्याशियों को बेहद करीब से चकमा दिया है। इतने बड़े चुनाव में प्रत्याशियों को कई बार मामूली वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। जिले में सबसे कम यानि मात्र 180 वोटों की हार-जीत वर्ष 1985 में अमरोहा विधानसभा सीट पर हुई थी। इसके अलावा आठ बार ऐसा हुआ है जब प्रत्याशियों की हार-जीत का अंतर एक हजार से कम वोटों का रहा है।

loksabha election banner

विधानसभा चुनाव में हजार नहीं बल्कि लाख के हिसाब से मतदाता मतदान करते हैं। प्रत्याशियों का प्रयास रहता है कि वह अधिक से अधिक वोट हासिल करें। ताकि बड़े अंतर से उनकी जीत हो। परंतु जिले की गंगेश्वरी (अब खत्म हो चुकी), अमरोहा व हसनपुर विधानसभा सीट पर मतदाताओं ने कई बार प्रत्याशियों को चकमा दिया है। बेहद कम अंतर से हार-जीत हुई है। वर्ष 1985 में हुए चुनाव में अमरोहा सीट पर लोकदल के हाजी हयात ने कांग्रेस की नसीम बेगम को मात्र 180 वोट से पराजित किया था। इसी बार हसनपुर सीट पर कांग्रेस जे के रमाशंकर कौशिक ने कांग्रेस के रिफाकत हुसैन को 405 तो गंगेश्वरी सीट पर कांग्रेस के भगवानदास ने लोकदल के जगराम सिंह को मात्र 350 वोटों से हराकर विधायकी हासिल की थी। यहां एक हजार से कम वोटों के अंतर से आठ बार हार-जीत का फैसला हुआ है।

कम अंतर से हुई हार-जीत पर नजर

अमरोहा विस क्षेत्र

वर्ष 1985

हाजी हयात 18514

नसीम बेगम 18334

अंतर 180

वर्ष 1996

मंगल सिंह सैनी 67526

महबूब अली 66618

अंतर 908

वर्ष 2007

महबूब अली 42115

मंगल सिंह सैनी 41437

अंतर 678

हसनपुर विस क्षेत्र-

वर्ष 1974

महेंद्र सिंह 17221

रईसुद्दीन 16189

अंतर 1032

वर्ष 1985

रमाशंकर कौशिक 35330

रिफाकत हुसैन 34925

अंतर 405

वर्ष 1989

रिफाकत हुसैन 48536

रमाशंकर कौशिक 47807

अंतर 729

वर्ष 1996

रिफाकत हुसैन 65782

तुलाराम सैनी 65219

अंतर 563

गंगेश्वरी विस क्षेत्र-

वर्ष 1985

भगवानदास 23225

जगराम सिंह 22875

अंतर 350


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.