Move to Jagran APP

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत बनेगा सपा विधायक के गांव का जर्जर स्कूल

Improvement of schools in minority areas जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ने जर्जर स्कूलों का सत्यापन कराया जा रहा है इसके बाद उनके प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे जाएंगे। सरकार से मंजूरी मिलते ही उनके लिए धन आवंटित होगा। इसके बाद उनका पुनर्निर्माण कराया जाएगा।

By Narendra KumarEdited By: Published: Mon, 23 Nov 2020 01:46 PM (IST)Updated: Mon, 23 Nov 2020 01:46 PM (IST)
प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत बनेगा सपा विधायक के गांव का जर्जर स्कूल
53 प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूलों का निर्माण प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत होना है।

मुरादाबाद, जेएनएन। Improvement of schools in minority areas। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत विधायक हाजी मुहम्मद रिजवान के गांव डोम घर का जर्जर स्कूल बनाया जाएगा। इसके अलावा और भी 53 प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूलों का निर्माण होना है। यह ऐसे गांव हैं जिनमें 25 फीसद अल्पसंख्यक आबादी है।

loksabha election banner

जिले के प्राथमिक स्कूल के भवन निर्माण के लिए पौने 10 लाख रुपये मिल रहे हैं। जूनियर के लिए साढ़े 18 लाख रुपये दिए जा रहे हैं। इन स्कूल भवनों को बनाए जाने का काम शुरू हो गया है।केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यक क्षेत्रों के 54 स्कूलों की हालत सुधारने के लिए प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। इनमें 45 प्राथमिक विद्यालय हैं और बाकी जूनियर हाई स्कूल हैं। ये स्कूल उन गांवों में बनाए जा रहे हैं जिनमें 25 फीसद आबादी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की है। अल्पसंख्यक विभाग ने इन स्कूलों के प्रस्ताव बनाकर शासन को भिजवाए थे। सरकार ने स्कूलों से निर्माण का काम कार्यदायी संस्था को देकर धनराशि भी जारी कर दी है। 

 इन स्कूलों का होगा पुनर्निर्माण

जिले के सब्जीपुर, डोमघर, बहादुरपुर, सतारन, रूस्तम नगर सहसपुर, नारायणपुर देवा, वाजिदपुर, चांदखीरी के अलावा बिलारी के प्राइमरी स्कूल ग्वारखेड़ा, अबुसैदपुर, बहोरनपुर नरौली, बहोरनमरेसी, भिजहोला दुकी, चिड़िया भवन,काजीपुरा, महेशपुरा, भवाटिया, नजरपुर वेस्ट, धतरा मेघा नगला, मानपुर पट्टी, मिलक नानपुर, ढकिया जुम्मा, बरेटा खिजरपुर, मुंडी मिलक, कूरी, हिसामपुर, चंदनपुर, कैजा, मानकपुर, नैया खेड़ा, सौंडा, हुसैनपुर, कालाखेड़ा, मलकपुर, रतनपुर कलां, काफियाबाद, गनीमतनगर, पल्लूपुरा घोसी, मलकपुर माफी, मुस्तुफाबाद, दादूपुर इब्राहीमपुर मिर्जा, मिठानपुर महेश, मुड़िया राजा, नमायनी गद्दी, सफीलपुर, सतरान, भसावनपुर, डींगरपुर द्वितीय के प्राइमरी स्कूलों का प्रमाण होना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.