Move to Jagran APP

Top Moradabad News of the day 30 october 2019, शाम पांच बजे तक की मुख्‍य खबरें एक नजर में

शाम पांच बजे तक की मुख्‍य खबरें एक नजर में

By Narendra KumarEdited By: Published: Wed, 30 Oct 2019 04:20 PM (IST)Updated: Wed, 30 Oct 2019 04:55 PM (IST)
Top Moradabad News of the day 30 october 2019, शाम पांच बजे तक की मुख्‍य खबरें एक नजर में
Top Moradabad News of the day 30 october 2019, शाम पांच बजे तक की मुख्‍य खबरें एक नजर में

 मृत बहन का मांस खाने वाले महंत को साथी संग दी मौत की सौगात 

loksabha election banner

ठाकुरद्वारा में होलिका श्मशान घाट के महंत बाबा राजेंद्र गिरि एवं नितेश कुमार की हत्या में होलिका मंदिर मोहल्ला निवासी अंकुश कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह एवं योगेंद्र कुमार उर्फ बंटी पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी मदारपुर कोतवाली ठाकुरद्वारा को पुलिस ने गिरफ्तार कर मेडिकल के लिए मुरादाबाद जिला अस्पताल भेजा है।

मुरादाबाद में डबल फाटक के पास ट्रेन से कटकर एक और युवक की मौत

थाना कटघर क्षेत्र में डबल फाटक के पास ट्रेन से कटकर एक और युवक की मौत हो गई। पुलिस ने सब को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मुहल्ला रहमत नगर मुस्लिमा डिग्री कॉलेज के पास के रहने वाले रफीक अहमद का बेटे एजाज खान (20) का शव डबल फाटक के पास रेलवे लाइन पर पड़ा मिला। परिवार वालों का कहना है कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है।

मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के रनिंग रूम में गंदगी, प्लेटफार्मों पर टोटी नहीं देखकर नाराज हुए डीआरएम

 मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश स्टेशन परिसर में बने रनिंग रूम में गंदगी और प्लेटफार्मों पर टोटी नहीं देखकर भड़क गए। दोनों व्यवस्था तत्काल ठीक करने, 29 नवंबर से थर्ड एंट्री गेट चालू करने और वीआइपी वेटिंग रूम में ठहरने वाले यात्रियों से किराया लेने का आदेश दिया।

तिगरी गंगा मेले की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे एडीजी बरेली जोन अविनाश चन्द्र व मुरादाबाद रेंज के आइजी, किया स्थलीय मुआयना

गजरौला के तिगरीधाम में गंगा मेले की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्र वाह मुरादाबाद रेंज के आईजी रमित शर्मा तिगरी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक टांडा डॉ विपिन टाडा, एडीएम गुलाबचंद व जिला पंचायत के अमले के साथ मेला स्थल का मुआयना किया। गंगा रोड गंगा तट गंगा द्वार सदर गेट इत्यादि का जायजा लेने के उपरांत उन्होंने मेला कोतवाली परिसर में बैठकर पुलिस अधिकारी के साथ तैयारियों व सुरक्षा को लेकर चर्चा की।

देखा, एक दिन में रोडवेज बसों ने साठ हजार लोगों को कराया सफर और लाखों कमाये

 भैया दूज के भीड़ में रोडवेज की बसें कम पड़ गईं। इसके बावजूद मंगलवार को 60 हजार से अधिक यात्रियों ने रोडवेज की बसों में सफर किया। इनसे रोडवेज ने लाखों कमाये। बुधवार की सुबह से वापसी भीड़ के लिए बसों का संचालन शुरू कर दिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.