Move to Jagran APP

Top Moradabad News of the day 28 august 2019, शाम पांच बजे तक की मुख्‍य खबरें एक नजर में

शाम पांच बजे तक की मुख्‍य खबरें एक नजर में

By Narendra KumarEdited By: Published: Wed, 28 Aug 2019 04:33 PM (IST)Updated: Wed, 28 Aug 2019 04:55 PM (IST)
Top Moradabad News of the day 28 august  2019, शाम पांच बजे तक की मुख्‍य खबरें एक नजर में
Top Moradabad News of the day 28 august 2019, शाम पांच बजे तक की मुख्‍य खबरें एक नजर में

ढाई लाख के इनामी बदमाश धर्मपाल को अदालत में किया पेश, पुलिस ने 14 दिन का मांगा रिमांड

loksabha election banner

दो सिपाहियों की हत्या कर फरार हुए ढाई लाख के इनामी बदमाश धर्मपाल को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने बुधवार की दोपहर चन्दौसी स्थित अदालत में पेश किया। पुलिस ने उसका 14 दिन का रिमांड मांगा है। अदालत में सुनवाई चल रही है और बंदी कोर्ट में ही है। 17 जुलाई की शाम सवा पांच बजे चन्दौसी मुरादाबाद रोड पर बनियाठेर थाने से पहले ग्रीन चन्दौसी के निकट बंदी वैन पर सवार दो सिपाहियों की हत्या कर फरार हुए तीन बंदियों में से ढाई लाख रुपये के इनामी धर्मपाल को सम्भल की एसओजी व पुलिस ने गुरुग्राम इलाके से मंगलवार को दबोचा था। यहां सम्भल पुलिस काफी सुरागकशी के बाद गई थी।

 आतंकी संगठनों का नया हथियार तो नहीं बच्चा चोर का दहशत बम

अनुच्छेद 370 खत्म कर जम्मू-कश्मीर में शांति लाकर सरकार ने आतंकियों के मंसूबे पस्त कर दिए हैं। केंद्र की इस सख्ती से आतंकी संगठन और उनके पनाहगार फिलहाल निष्क्रिय हैं। इस बीच देशभर में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह फैल रही है। ये कहीं आतंकी संगठनों का नया हथियार तो नहीं? सोशल मीडिया के जरिये कहीं वह दहशत बम से देश में अशांति फैलाने का मंसूबा पाले हुए हों? पुलिस ने अब चेतावनी जारी कर दी है।

 आजम खां के खिलाफ 29 मुकदमों में अग्रिम जमानत पर हुई सुनवाई 

सपा सांसद आजम खां के खिलाफ दर्ज 29 मामलों में अग्रिम जमानत पर मंगलवार को एक साथ सुनवाई हुई। सांसद की ओर से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ने बहस की। हालांकि जमानत पर कोई फैसला नहीं हो सका। सांसद की ओर से दाखिल जिन मामलों में अग्रिम जमानत पर मंगलवार को सुनवाई हुई, उनमें 28 जमीनों पर कब्जे से जुड़े हैं। ये जमीनें आलियागंज के किसानों की हैं। किसानों का आरोप है कि सपा शासनकाल में मंत्री रहते आजम ने जबरन उनकी जमीनों पर कब्जा कर लिया और अपनी मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में मिला लिया। 

 रातों रात बदल गए लाखों ग्राहकों के खाता नंबर

मुरादाबाद की प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का सॉफ्टवेयर अपडेट होने से अब ग्राहकों को नई-नई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सिर्फ मुरादाबाद ही नहीं मंडल भर के लाखों ग्राहकों के खाता नंबर रातों रात बदल चुके हैं, जिससे लोगों को पैसे निकालने से लेकर जमा करने तक में परेशानी हो रही है। एक तरफ अभी एटीएम सुविधा और नेट बैकिंग भी पूरी तरह ठप पड़ी है, जिस कारण बैंकों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का प्रायोजक बैंक सिंडिकेट से बदल कर पंजाब नेशनल बैंक हो गया था। इसके बाद बैंक के पूरे सिस्टम को बदलकर सिंडिकेट से बदलकर पंजाब नेशनल बैंक के सर्वर पर लागू किया गया था। 

 जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में वादी के बयान दर्ज 

रामपुर की पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा पर सांसद डॉ. एसटी हसन द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को शिकायतकर्ता पूर्व मंत्री निसार अहमद के बेटे मुस्तफा हुसैन ने थाना कटघर पहुंचकर बयान दर्ज कराए। मुरादाबाद के कटघर स्थित मुस्लिम डिग्री कॉलेज में 30 जून को रामपुर के नवनिर्वाचित सांसद जौहर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आजम खां के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें मुरादाबाद सांसद डॉ. एसटी हसन और रामपुर के स्वार विधायक अब्दुल्ला आजम खां भी अतिथि के रूप में शामिल हुए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.