Move to Jagran APP

Top Moradabad News of the day 27 June 2019, बच्चे की मौत से गुस्साई भीड़ ने पिकअप गाड़ी में की तोड़फोड़, चालक को बंधक बनाकर पीटा, रामपुर में किसानों ने जमकर क‍िया हंगामा, तहसीलदार को बनाया बंधक, रामपुर में सराफ की दुकान में नकब लगाकर पांच लाख की चोरी, हेलमेट 70 फीसद तक टालता है जान पर जोखिम, जानिए कैसे, तनाव से बढ़ रहे मधुमेह रोगी, अटैक और स्ट्रोक का खतरा

Top Moradabad News of the day 27 June 2019 शाम पांच बजे तक की टॉप फाइव खबरें एक नजर में

By Narendra KumarEdited By: Published: Thu, 27 Jun 2019 04:53 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jun 2019 04:53 PM (IST)
Top Moradabad News of the day 27 June 2019, बच्चे की मौत से गुस्साई भीड़ ने पिकअप गाड़ी में की तोड़फोड़, चालक को बंधक बनाकर पीटा, रामपुर में किसानों ने जमकर क‍िया हंगामा, तहसीलदार को बनाया बंधक, रामपुर में सराफ की दुकान में नकब लगाकर पांच लाख की चोरी, हेलमेट 70 फीसद तक टालता है जान पर जोखिम, जानिए कैसे, तनाव से बढ़ रहे मधुमेह रोगी, अटैक और स्ट्रोक का खतरा
Top Moradabad News of the day 27 June 2019, बच्चे की मौत से गुस्साई भीड़ ने पिकअप गाड़ी में की तोड़फोड़, चालक को बंधक बनाकर पीटा, रामपुर में किसानों ने जमकर क‍िया हंगामा, तहसीलदार को बनाया बंधक, रामपुर में सराफ की दुकान में नकब लगाकर पांच लाख की चोरी, हेलमेट 70 फीसद तक टालता है जान पर जोखिम, जानिए कैसे, तनाव से बढ़ रहे मधुमेह रोगी, अटैक और स्ट्रोक का खतरा

मुरादाबाद।  Top Moradabad News of the day 27 June 2019 शाम पांच बजे तक की टॉप फाइव खबरें एक नजर में 

loksabha election banner


बच्चे की मौत से गुस्साई भीड़ ने पिकअप गाड़ी में की तोड़फोड़, चालक को बंधक बनाकर पीटा

मुरादाबाद जिले की मझोला के जयंतीपुर चौकी क्षेत्र में पिकअप गाड़ी ने साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल पर सवार ढाई साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका मामा घायल हो गया। आक्रोशित भीड़ ने पिकअप गाड़ी  में तोडफ़ोड़ की और चालक को बंधक बनाकर पीटा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित की जान बचाई। मामले में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी गई है। 

रामपुर में किसानों ने जमकर क‍िया हंगामा, तहसीलदार को बनाया बंधक

बिजली के दाम बढ़ाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने जनपद रामपुर तहसील सदर में  किसानों ने जमकर हंगामा किया। तहसीलदार संजय सिंह को बंधक बनाया। सदर तहसील में प्रदर्शन के दौरान पानी की व्यवस्था नहीं थी। किसानों ने पानी के लिए कहा, लेकिन तहसीलदार हाल में बैठकर मीटिंग लेते रहे, जिस पर किसान भड़क गए और हंगामा शुरू हो गया। आधे घंटे तक तहसीलदार को हिल में बंधक बनाए रखा। इसपर पुलिस बुलाई गई और पानी की व्यवस्था कर किसानों को शांत किया।

 रामपुर में सराफ की दुकान में नकब लगाकर पांच लाख की चोरी

 जनपद रामपुर के शहजादनगर थाने के पास चोरों ने रात में सराफ की दुकान को निशाना बना लिया। दुकान में पीछे की दीवार काटकर पांच लाख माल चोरी कर ले गए। हरियाल गांव के इरशाद सैफी की थाने के पास डुंडई गांव जाने वाले मार्ग पर मदार ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। बुधवार की शाम वह रोजाना की तरह दुकान बंद करके घर चले गए। गुरुवार सुबह दस बजे दुकान पर आए। दुकान खोली तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए।

हेलमेट 70 फीसद तक टालता है जान पर जोखिम, जानिए कैसे

दोपहिया वाहन पर लोग बिना हेलमेट लगाए चलना अपनी शान समझते हैं। चेकिंग कर रही पुलिस को ऐसे छकाते हुए निकलते हैं, जैसे कोई पदक पाने वाला काम किया हो, लेकिन लोग नहीं समझते कि सड़क कि मोड़ पर मौत खड़ी इंतजार कर रही हो कोई नहीं जानता। हेलमेट पहनना मजबूरी या शौक नहीं है यह जीवन रक्षक है। जब भी बाहर जाएं हेलमेट जरूर पहने, क्योंकि आपका परिवार आपके आने का इंतजार कर रहा होता है। सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े बताते हैं कि दो पहिया वाहनों के हादसे में जान गंवाने वालों में से 90 फीसद लोगों ने हेलमेट नहीं पहना था। 

 तनाव से बढ़ रहे मधुमेह रोगी, अटैक और स्ट्रोक का खतरा

मधुमेह रोगी को सबसे ज्यादा हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। आम इंसान के मुकाबले मधुमेह रोगी में ये खतरा 50 फीसद अधिक बढ़ जाता है। शरीर में ग्लूकोज की मात्रा बढऩे से हार्मोनल बदलाव होता है और कोशिकाएं क्षतिग्रस्त होने लगती हैं, जिससे खून की नलिकाएं और नसें दोनों प्रभावित होती हैं। इससे धमनी में रुकावट होने के साथ ही हार्ट अटैक का खतरा हो जाता है। स्ट्रोक का खतरा भी मधुमेह रोगी में बढ़ जाता है। लंबे समय तक इलाज नहीं करने पर आंखों के रेटिना पर नुकसान पहुंचने लगता है। इसलिए मधुमेह रोगी को एचबीए-1सी परीक्षण हर तीन माह में करा लेना चाहिए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.