Move to Jagran APP

Top Moradabad News of the day 18 June 2019, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया, बनाई वीडियो, पर्यावरण संरक्षण के साथ ही रोजगार की गारंटी,पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के परेड मैदान में लगी योग की पाठशाला, योग गुरु भारत भूषण ने दिए स्‍वस्‍थ रहने के मूलमंत्र, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के परेड मैदान में लगी योग की पाठशाला, योग गुरु भारत भूषण ने दिए स्‍वस्‍थ रहने के मूलमंत्र, चालक को आई नींद की झपकी, हाईवे पर

टॉप फाइव खबरें एक नजर में

By Narendra KumarEdited By: Published: Tue, 18 Jun 2019 04:22 PM (IST)Updated: Tue, 18 Jun 2019 04:22 PM (IST)
Top Moradabad News of the day 18 June 2019, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया, बनाई वीडियो, पर्यावरण संरक्षण के साथ ही रोजगार की गारंटी,पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के परेड मैदान में लगी योग की पाठशाला, योग गुरु भारत भूषण ने दिए स्‍वस्‍थ रहने के मूलमंत्र, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के परेड मैदान में लगी योग की पाठशाला, योग गुरु भारत भूषण ने दिए स्‍वस्‍थ रहने के मूलमंत्र, चालक को आई नींद की झपकी, हाईवे पर
Top Moradabad News of the day 18 June 2019, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया, बनाई वीडियो, पर्यावरण संरक्षण के साथ ही रोजगार की गारंटी,पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के परेड मैदान में लगी योग की पाठशाला, योग गुरु भारत भूषण ने दिए स्‍वस्‍थ रहने के मूलमंत्र, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के परेड मैदान में लगी योग की पाठशाला, योग गुरु भारत भूषण ने दिए स्‍वस्‍थ रहने के मूलमंत्र, चालक को आई नींद की झपकी, हाईवे पर

 मुरादाबाद, जेएनएन। Top Moradabad News of the day 18 June 2019, शाम पांच बजे तक की टॉप फाइव खबरें एक नजर में। 

loksabha election banner

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया, बनाई वीडियो

अमरोहा के हसनपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने क्षेत्र की एक किशोरी को प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही अश्लील वीडियो भी बना ली। किशोरी ने शादी का दबाव दिया तो युवक मुकर गया। मामले को सुलटाने के लिए पंचायत बैठी तो प्रेमी ने शादी से इन्कार कर दिया। इस पर पीडि़ता की मां ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने कोतवाल को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पर्यावरण संरक्षण के साथ ही रोजगार की गारंटी

पौधरोपण हवा को शुद्ध रखने के लिए आवश्यक है। वैसे तो हर साल पर्यावरण की सुरक्षा के लिए लाखों पौधे लगाए जाते हैं लेकिन, इसके बाद इनकी ओर संबंधित विभाग के कर्मचारी और अधिकारी कोई भी ध्यान नहीं देता। सामाजिक संगठन भी सिर्फ पौधरोपण तक ही सीमित रहते हैं। नतीजतन पौधे जवान होने से पहले ही मर जाते हैं। लेकिन, इस बार अमरोहा में ऐसा नहीं होगा। पौधे लगेंगे तो उनकी तीन साल तक देखभाल भी होगी। तीन साल तक पौधा बच गया तो फिर उसे किसी की देखभाल की जरूरत नहीं है। यह अनूठी पहल की है अमरोहा के जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने। उन्‍होंने मनरेगा मजदूरों को उसकी देखरेख में लगाने का फैसला किया है। 

पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के परेड मैदान में लगी योग की पाठशाला, योग गुरु भारत भूषण ने दिए स्‍वस्‍थ रहने के मूलमंत्र

दैनिक जागरण के तत्वावधान में  पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विशाल योग शिविर हुआ। इसमें मोक्षायतन योग संस्थान के संस्थापक अंतरराष्ट्रीय योग गुरु पद्मश्री भारत भूषण ने योग के विभिन्न आसान कराए। उन्होंने आसन कराने के साथ ही उनसे होने वाले लाभ का व्याख्यान किया। अनियमित जीवन शैली के कारण होने वाले रोगों को योग के माध्यम से दूर रखने को सरल शब्दों में समझाया। 

चालक को आई नींद की झपकी, हाईवे पर ट्रक में घुसी निजी बस, 20 लोग घायल

अमरोहा जिले के गजरौला में हरियाणा के रोहतक से सत्संग सुनकर जनपद लखीमपुर खीरी लौट रहे निजी बस में सवार 20 से अधिक लोग हादसे में घायल हो गए। यह हादसा चालक को नींद की झपकी आने पर हुआ। बस बेकाबू होकर आगे चल रहे ट्रक में जा घुस गई। दुर्घटना में घायल लोगों को आनन-फानन में उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर हादसे के बाद हाइवे पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। 

एक करोड़ की रंगदारी मांगने में किसान नेता समेत 5 पर मुकदमा

रामपुर में एक  करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने में किसान नेता समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा होटल व्यवसायी के पिता की ओर से दर्ज कराया गया है। रंगदारी मांगने का यह मामला होटल रिवर साइड इन के मालिक अखिलेश कुमार से जुड़ा है। आरोप है कि भारतीय किसान यूनियन असली के जिलाध्यक्ष परशुराम शर्मा और ज्वालानगर निवासी ऋतुराज अपने कुछ साथियों की मदद से उन्हें ब्लैकमेल करने लगे।आरोपितों का कहना था कि यह सरकारी भूमि है। यदि यहां  प्‍लाटिंग करनी है तो एक करोड़ रुपये देने होंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.