Move to Jagran APP

Top Moradabad News of the day 12 september 2019, शाम पांच बजे तक की मुख्‍य खबरें एक नजर में

शाम पांच बजे तक की मुख्‍य खबरें एक नजर में

By Narendra KumarEdited By: Published: Thu, 12 Sep 2019 04:07 PM (IST)Updated: Thu, 12 Sep 2019 04:50 PM (IST)
Top Moradabad News of the day 12 september  2019, शाम पांच बजे तक की मुख्‍य खबरें एक नजर में
Top Moradabad News of the day 12 september 2019, शाम पांच बजे तक की मुख्‍य खबरें एक नजर में

 ई-कचरा जलाने से निकलने वाले जहरीली गैस शहरवासियों को बना रही बीमार

loksabha election banner

 मुरादाबाद जिले में बड़े पैमाने पर बाहर से आने वाला ई-कचरा जलाया जाता है। अक्सर पुलिस द्वारा ई-कचरा भरे कैंटर व ट्रक पकड़े जाने की खबरे आती रहती हैं। यह ई-कचरा पर्यावरण के लिए ही नहीं अपितु सभी शहरवासियों के लिए जानलेवा है। ई-कचरा और प्लास्टिक जलाने से निकलने वाली डायोक्सिन गैस लोगों को जानलेवा बीमारियों की ओर ढकेल रही है। पॉलीथिन व प्लास्टिक ने शहर के पर्यावरण को भी बीमार कर दिया है। इसको जलाने से डायोक्सिन गैस निकलती है, जो ताजी हवा को दूषित कर रही है।

 नारी निकेतन के शौचालय में युवती ने फांसी लगाकर दी जान 

मुरादाबाद नारी निकेतन में एक युवती शौचालय में फांसी पर लटक गई। बुधवार को ही वह बरेली से ट्रांसफर होकर आई थी। सहायक अधीक्षक अपने स्टाफ के साथ उसे जिला अस्पताल लेकर आईं, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार को नसीमा 22 बरेली के नारी निकेतन से ट्रांसफर होकर मुरादाबाद आई थी। सहायक अधीक्षक ने बताया कि वह रात भर रोती रही। वह इस बात को लेकर खफा थी कि उसे क्यों ट्रांसफर किया गया। उसका आरोप था कि उसे धोखे से भेजा गया। वह यहां नहीं रहना चाहती थी।

 जो अपनों को ही जहर दे दे उसे प्रेम तो नहीं कह सकते...

प्रेम एक ऐसा शब्द है जिसकी अलग-अलग परिभाषाएं हैं लेकिन, सभी परिभाषाओं में प्रेम को त्याग का ही दूसरा रूप कहा गया है। हालांकि आज के दौर में युवाओं का कथित प्रेम इस परिभाषा से पूरी तरह दूर जा चुका है। आज की युवा पीढ़ी घर छोड़कर भाग जाना, खुदकशी कर लेना आदि को प्यार का नाम दे रही हैै, दरअसल यह अव्वल दर्जे का पागलपन है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया जिले के मैनाठेर थाना क्षेत्र के इमरतपुर उधौ गांव में, जहां एक युवती ने प्रेमी के साथ भागने के लिए अपने पूरे परिवार को जहर दे दिया। 

 अमरोहा के चार दारोगा को चकमा देकर उनकी गाड़ी लेकर भागे बदमाश, जानिए क्या है पूरा मामला

 सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर ठगी करने और लूट का आरोपित बदमाश अमरोहा पुलिस के चार दारोगा को चकमा देकर उनकी ही गाड़ी लेकर फरार हो गया। अमरोहा पुलिस उसे लेकर सम्भल के असमोली थानाक्षेत्र के ओवरी गांव में लूट के सामान की बरामदगी के लिए लाई थी। जब पुलिस उसे पकडऩे के लिए दौड़ी तो उसने वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। 

 जालसाजों का शिकार बना डीएम का गनर  

मुरादाबाद जिलाधिकारी राकेश सिंह के गनर के रूप में तैनात सिपाही जालसाजों का शिकार बन गया। जालसाजों ने उसके खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस थाना प्रभारी नवल मारवाहा के मुताबिक मुजफ्फर नगर के मीरापुर के मूल निवासी मुन्नू लाल पुलिस कर्मी हैं। उनकी तैनाती मुरादाबाद पुलिस लाइन में है। इस वक्त वह जिलाधिकारी के गनर हैं। मुन्नू लाल के मुताबिक मीरापुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के वह खाताधारक हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.