Move to Jagran APP

Top Moradabad News of the day 01 january 2019, शाम पांच बजे तक की मुख्य खबरें एक नजर में

शाम पांच बजे तक की मुख्य खबरें एक नजर में

By Narendra KumarEdited By: Published: Wed, 01 Jan 2020 04:55 PM (IST)Updated: Wed, 01 Jan 2020 04:55 PM (IST)
Top Moradabad News of the day 01 january 2019, शाम पांच बजे तक की मुख्य खबरें एक नजर में
Top Moradabad News of the day 01 january 2019, शाम पांच बजे तक की मुख्य खबरें एक नजर में

 लायर्स क्रिकेट विश्वकप में आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चमके मुरादाबाद के ऋषभ सोनी 

loksabha election banner

न्यूजीलैंड के हैमिल्टन में हो रहे लायर्स क्रिकेट विश्वकप में मुरादाबाद के ऋषभ सोनी का बल्ला जमकर बोल रहा है। हैमिल्टन ग्राउंड पर मंगलवार को ऋषभ ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में सात विकेट खोकर 276 रन बनाए। ऋषभ ने 67 गेंदो पर छह छक्के और छह चौके की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली। चेतन ने 68 रनों की पारी खेलकर ऋषभ का साथ दिया। 

मुरादाबाद नामा, हम तो कहेंगे, हम तो दिल बदलेंगे

ऐसे वैसे ना समझो...। रंग बदलने की मेरी ताकत दिखेगी,जरूर दिखेगी। हाकिम ने जाल बिछानी शुरू की है। कई रंग सजा रखा है, क्योंकि शहर की सफाई और सु़ंदरता का इम्तहान होना है। इसके लिए सड़केंधुली जा रहीं हैं। हाकिम ने खजाना खोल दिया है। गमले में खुशबू रोपी जानी है। शहर गमकाया जाना है। शहर को बदलने की योजना है। ऐसा देख शायद टीम का मन बहल जाए, दिल बदल जाए। दिल बदलेगा तो उनकी टीम अपने दिल का दरवाजा खोल देगी।

गन्ना मिलों की मनमानी से किसानों को हो रही परेशानी, फिर दबा लिए करोड़ों

गन्ना मूल्य भुगतान के मामले में चीनी मिल पूरी तरह मनमानी कर रही हैं। रामपुर जनपद में गन्ना पेराई सत्र शुरू हुए काफी समय बीत चुका है, लेकिन रुद्र बिलास चीनी मिल पर अब भी पिछले सत्र का साढ़े दस करोड़ रुपये बकाया है। वहीं नए सत्र का 5.29 करोड़ रुपये और दबा लिए, राणा शुगर मिल पर इस सत्र का ही 45.17 करोड़ रुपये बकाया हो गया है।

सीओ को गोली मारने की धमकी देने वाला निलंबित दारोगा कार चोरी में गिरफ्तार 

कार से टक्कर होने पर सीओ को गोली मारने की धमकी देने का वीडियो वायरल करने वाला निलंबित दारोगा सचिन दयाल एक बार फिर सुर्खियों में है। आमद कराने पुलिस लाइन आया दारोगा पुलिस लाइन के गणना मोहर्रिर की कार लेकर भाग गया। कार पाकबड़ा थाना क्षेत्र में हाईवे पर डंपर से टकरा गई। हादसे में दारोगा को चोटें आई हैैं। पुलिस ने आरोपित दारोगा के खिलाफ मुकदमा लिखकर जेल भिजवा दिया। 

राज्यरानी एक्सप्रेस पांच जनवरी तक निरस्त, जानें क्‍या है वजह 

 रेल प्रशासन ने राज्यरानी एक्सप्रेस को मंगलवार से पांच जनवरी तक निरस्त कर दिया है। रेल प्रशासन ने झांसी व कानपुर के बीच रेल लाइन की मरम्मत शुरू की है। झांसी-लखनऊ इंटरसिटी के रैक द्वारा लखनऊ-मेरठ के बीच राज्यरानी चलाई जाती है। प्रशासन ने मंगलवार से पांच जनवरी तक झांसी इंटरसिटी व राज्यरानी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है। रेललाइन की मरम्मत के कारण सोमवार रात आठ बजे मुरादाबाद आने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस मंगलवार सुबह 9 बजे (13 घंटे) देरी से पहुंची है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.