Move to Jagran APP

सभी मिलकर प्राथमिक शिक्षा की नींव को करें मजबूत

मुरादाबाद जेएनएन हाथीपुर स्थित वेंकट हाल बिलारी में मंगलवार को खंड शिक्षाधिकारी मोहित कुमार ने संगोष्ठी एवं उन्मुखकरण कार्यशाला का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 07 Dec 2021 07:17 PM (IST)Updated: Tue, 07 Dec 2021 07:17 PM (IST)
सभी मिलकर प्राथमिक शिक्षा की नींव को करें मजबूत
सभी मिलकर प्राथमिक शिक्षा की नींव को करें मजबूत

मुरादाबाद, जेएनएन : हाथीपुर स्थित वेंकट हाल, बिलारी में मंगलवार को खंड शिक्षाधिकारी मोहित कुमार ने विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, प्रधानाध्यापक एवं ग्राम प्रधानों की संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया, जिसका शुभारंभ एसडीएम घनश्याम वर्मा ने मा सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।

loksabha election banner

एसडीएम ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा बच्चे की नींव होती है। इसको सभी लोग मिलकर मजबूत करें ताकि आगे चलकर बच्चे का सर्वागीण विकास हो और हमारा देश आगे बढ़े। खंड विकास अधिकारी भवानी प्रसाद शुक्ला ने मिशन कायाकल्प के तहत कराए गए कायरें पर प्रकाश डाला और स्कूलों को उत्कृष्ट बनाने में ग्राम प्रधानों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक तथा अभिभावक भी अपना दायित्व समझाएं कि विद्यालय हमारा है। हमें यहा अच्छा परिवेश विकसित करना है ताकि हमारे बच्चे आगे चलकर देश के अच्छे नागरिक बन सकें। उन्होंने ग्राम प्रधानों से आवास, शौचालय एवं विद्यालय संबंधी कार्य पूरे कराने का आह्वान किया। खंड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार ने मिशन कायाकल्प के अंतर्गत 19 बिंदुओं पर प्राथमिकता के साथ कार्य पूरा कराने का आग्रह किया। उन्होंने विद्यालय प्रबंध समिति के दायित्व भी बताएं। प्रधानाध्यापक पंडित विनोद कुमार मिश्र ने मौजूद सभी से आह्वान किया शिक्षा के साथ जल, पर्यावरण संरक्षण, व्यसन मुक्ति का अभियान भी चलाते रहे। अपने विद्यालय पर लिखवा दें-व्यसन मुक्त जोन। तहसीलदार धमर्ेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षण संस्थान को उन्नत बनाने में अध्यापक, अभिभावक के साथ विद्यालय प्रबंध समिति का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है इसलिए समितिया इन विद्यालयों को अपना समझ कर और विकसित करें। जूनियर शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष राज बहादुर सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों को वर्तमान सरकार ने कान्वेंट स्कूलों की तरह चमकाने का काम किया है। इससे विद्यालयों का परिवेश और अच्छा हुआ है। बच्चों में प्रवेश और पढ़ने के प्रति रुचि बढ़ी है। शिक्षकों में भी आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने मिशन कायाकल्प के तहत ग्राम प्रधानों के सहयोग की भी सराहना की। कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरजीत यादव, डा. वीरपाल सिंह यादव ने भी अपने विचार रखे। कार्यशाला का संचालन राहुल तिवारी एवं प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान टीएलएम स्टाल और रंगोली में शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा। कस्तूरबा गाधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सास्कृतिक प्रस्तुतिया देकर सभी को प्रभावित किया। कार्यशाला के आयोजन में अध्यापक संतोष कुमार, राजीव कुमार, वरुण शर्मा, शाहनवाज आदि का सहयोग रहा। इस दौरान सिमी सदफ, अजरा परवीन, मणि मेखला, अतरेश कुमारी, मुहम्मद सुलेमान अंसारी, जुल्फिकार हुसैन, संतोष कुमार, नाजिम हुसैन, रविकात गहलोत के अलावा इकरार हुसैन, रविंद्र सिंह, शमशाद हुसैन अंसारी, मुहम्मद सलीम, धमर्ेंद्र सिंह, आदि ग्राम प्रधान शामिल रहे। अंत में खंड शिक्षाधिकारी ने सबका आभार जताया।

------------

20 ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक सम्मानित

मिशन कायाकल्प के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 ग्रामों के प्रधान और प्रधानाध्यापक को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इनमें बहादरपुर, मनकुला गुलड़िया, पीपली चक, बिचौला ढूकी, खाबरी अव्बल, भिड़वारी,करसरा, सनाई, टाडा अमरपुर, शेरपुर माफी, चंगेरी, मुड़िया राजा,बगरौआ, अकबरपुर खास, ढकिया नरु, धर्मपुर कला, बरौली रुस्तमपुर, भूड़ावास, रुस्तम नगर सहसपुर हैं। इनके अलावा ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले दिव्याग बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.