Today in City 26 November 2021 : एनसीसी डे पर आज होंगे कार्यक्रम, प्रमुख आयोजनों पर एक नजर
Today in City 26 November 2021 जिले में शहर से लेकर देहात तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होना है। इनकी शुरुआत सुबह से ही हो जाएगी। संगठनों की ओर से इनकी तैयारियां पहले से ही कर ली गईं हैं और जिम्मेदारियां भी सौंप दी गईं हैं।