टीचर डांटती थी तो बदला लेने के लिए 9वीं क्लास के बच्चों ने रिवेंज पाेर्न का लिया सहारा, कर दिए फेक फोटो वायरल
सिविल लाइंस के एक प्रतिष्ठित स्कूल में नवीं कक्षा के छात्र जिनकी उम्र तकरीबन 14 से 15 साल तक होगी। उन्होंने अपनी अध्यापिका से बदला लेने के लिए अश्लील फोटो बनाकर छात्रों के विशेष ग्रुप में साझा कर दिया था। अध्यापिका को जब यह बात पता चली तो खलबली मच गई। पुलिस ने जांच शुरू की गई। बच्चे कौन-कौन सी साइट पर क्या क्या देखते थे इसकी जानकारी हुई।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। इंटरनेट मीडिया पर स्कूली बच्चों का पोर्न के माध्यम से अश्लील फोटो बनाकर प्रसारित करने के मामले सामने आ रहे हैं। शहर की पाश कालोनी स्थित एक स्कूल के नवीं के छात्रों ने रिवेंज पाेर्न से अश्लील फोटो बनाकर प्रसारित किया था। यह फोटो छात्रों ने ही ग्रुप बनाकर साझा किया था। मामला साइबर सेल के पास है। अभी तक दो बच्चे नामजद थे। पुलिस जांच में तीसरे बच्चे का भी नाम सामने आया है।
सिविल लाइंस के एक प्रतिष्ठित स्कूल में नवीं कक्षा के छात्र जिनकी उम्र तकरीबन 14 से 15 साल तक होगी। उन्होंने अपनी अध्यापिका से बदला लेने के लिए अश्लील फोटो बनाकर छात्रों के विशेष ग्रुप में साझा कर दिया था। अध्यापिका को जब यह बात पता चली तो खलबली मच गई। बच्चों को प्रिंसिपल के पास ले जाया गया। वहां दो बच्चों के नाम सामने आने के बाद उनके स्कूल आने पर रोक लगा दी गई। फिर निलंबित कर दिया गया।
पुलिस ने जांच शुरू की गई। बच्चे कौन-कौन सी साइट पर क्या क्या देखते थे, इसकी जानकारी हुई। पता चला की रिवेंज पार्न के माध्यम से अध्यापिका की अश्लील फोटो बनाई गई थी।
फिलहाल, घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन पर भी सवाल उठ रहे हैं। साइबर पुलिस हर बिंदु पर गहनता से जांच में जुटी है। स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि प्रबंधन स्तर पर जांच की जा रही है। कार्रवाई भी होगी। पुलिस साइबर सेल की जांच रिपोर्ट आने मिलने पर चार्जशीट लगाएगी। इसके बाद तीनों बच्चों को जुमिनाइल न्यायालय में पेश करेगी।
यह है रिवेंज पाेर्न
इंटरनेट मीडिया के दौर में रिवेंज पार्न बहुत प्रचलित शब्द है। इसमें बदला लेने की प्रवृति इस हद तक हावी रहती है कि बदला लेने के लिए वह किसी भी हद तक गिर जाता है। स्कूल की अध्यापिका को लेकर बच्चों में ऐसा कौन सा गुस्सा था जो उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया। इस प्रकरण में अध्यापिका से भी जानकारी ली जाएगी कि आखिर ऐसा कैसे हुआ। बच्चों ने अभी कोई खास बात नहीं बताई है।विवेचना में तीसरे बच्चे का और नाम सामने आया है। इसके साथ ही अभी और भी जानकारी जुटाई जा रही हैं। संबंध में अभिभावकों से भी बात की जाएगी।कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।