Move to Jagran APP

वेस्टइंडीज-इंग्लैंड टेस्ट मैच को लेकर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शमी ने कही बड़ी बात, बोले-आने वाला है नया सवेरा

Team India fast bowler Shami शमी का कहना है कि मैदान में भले ही भीड़ न आए लेकिन क्रिकेट शुरू होना चाहिए। धीरे-धीरे क्रिकेट अपनी लय में आएगा। खिलाडिय़ों को भी लय मिलेगी।

By Narendra KumarEdited By: Published: Tue, 14 Jul 2020 05:30 PM (IST)Updated: Tue, 14 Jul 2020 05:30 PM (IST)
वेस्टइंडीज-इंग्लैंड टेस्ट मैच को लेकर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शमी ने कही बड़ी बात, बोले-आने वाला है नया सवेरा
वेस्टइंडीज-इंग्लैंड टेस्ट मैच को लेकर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शमी ने कही बड़ी बात, बोले-आने वाला है नया सवेरा

अमरोहा (आसिफ अली)। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लॉकडाउन लगने के बाद से ही अपने गांव में रह रहे हैं। यहां लोगों की मदद करने के साथ अपनी फिटनेस व गेंदबाजी के अभ्यास को भी पूरा समय दे रहे हैं। लंबे समय से मैदान से दूर रहना उन्हेंं अखर रहा है तो जल्द ही सबकुछ ठीक होने पर गेंद के जरिए आग उगलने को भी तैयार हैं। वेस्टइंडीज-इंग्लैंड टेस्ट मैच शुरू होने से वह बेहद उत्साहित हैं। कहते हैं कि अब क्रिकेट के लिए नया सवेरा आने वाला है। प्रस्तुत हैं मोहम्मद शमी से क्रिकेट को लेकर हुई बातचीत के प्रमुख अंश...

loksabha election banner

काफी समय से मैदान व गेंद से दूर हैं। ऐसे में तैयारी कैसे कर रहे हैं?

मैदान से दूर तो हैं लेकिन मेरे साथ एक अच्छी बात यह है कि मैं निरंतर अभ्यास कर रहा हूं। फार्म हाउस पर पिच तैयार कर ली थी। छोटे भाई मोहम्मद कैफ के साथ गेंदबाजी का लगातार अभ्यास किया है। शरीर को भी भरपूर आराम मिल चुका है। व्यायाम के लिए जिम भी उपलब्ध रहा। चार घंटे प्रतिदिन गेंदबाजी का अभ्यास किया। क्रिकेट शुरू होने पर इंशाअल्लाह दोगुनी एनर्जी के साथ मैदान पर वापसी होगी।

इंग्लैंड व वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच से क्रिकेट की शुरुआत हो चुकी है। दर्शक नहीं हैं, क्या कहेंगे?

ज्यह विश्व क्रिकेट के लिए एक नया सवेरा है। न सिर्फ खिलाडिय़ों के लिए बल्कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी शुरुआत है। दर्शक जरूर स्टेडियम में नहीं हैं, लेकिन यह सीरीज कोरोना काल में क्रिकेट के लिए संजीवनी है। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज भी इसमें अहम कड़ी होगी। उम्मीद नहीं पूरा विश्वास है कि जल्दी ही विश्व क्रिकेट अपने पुराने रंग में होगा। मुङो बेसब्री से इंतजार है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) अध्यक्ष सौरभ गांगुली जल्दी ही आइपीएल शुरू करने की बात कह रहे हैं। इसके लिए आपकी नजर में क्या तैयारी होनी चाहिए?

ज्आइपीएल हो या दूसरी सीरीज, कुल मिलाकर क्रिकेट शुरू होना चाहिए। क्योंकि अब खिलाडिय़ों को काफी लंबा समय हो गया है मैदान से दूर रहते हुए। सभी खिलाडिय़ों का चेकअप हो, जहां ठहरें वहां सैनिटाइज होना चाहिए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.