प्रिंसिपल को कुर्सी से धक्का देकर गिराया... जंग का अखाड़ा बना स्कूल, सहायक शिक्षक और प्रधानाचार्य दोनों निलंबित
मुरादाबाद के मूढापांडे थाना क्षेत्र के कुलीपुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षिका और प्रधानाचार्या के बीच धक्का-मुक्की हुई। बीईओ की रिपोर्ट के बाद बीएसए ने सख्त कार्रवाई करते हुए दोनों को निलंबित कर दिया। आरोप है कि विद्यालय में झगड़े के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी और विभाग की छवि खराब हो रही थी। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। बेसिक शिक्षा कार्यालय में इन दिनों नए-नए प्रकरण खुलकर सामने आ रहे हैं। अब तक आइपीएल सट्टेबाज शिक्षक जनपद में चर्चा का विषय था। अब मूंढापांडे ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कुलीपुर उर्फ नंगला की प्रधानाध्यापिका शकुंतला व शिक्षिका संगीता रानी को बीएसए ने निलंबित किया है।
आरोप हैं कि दोनों विद्यालय में आपस में झगड़ा करती थीं। लगातार इनके झगड़े के कारण न सिर्फ बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी, बल्कि क्षेत्र में विभाग व स्कूल की छवि खराब हुई।
प्राथमिक विद्यालय कुलीपुर में प्रधानाध्यापक शकुंतला व सहायक अध्यापक संगीता रानी में लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। 16 अप्रैल को दोनों में विवाद हो गया। आरोप है कि शिक्षक संगीता रानी ने प्रधानाध्यापक शकुंतला को धक्का देकर कुर्सी से गिरा दिया।
मूढापांडे थाना क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय कुलीपुर का मामला
इस मामले की शिकायत पर खंड शिक्षाधिकारी राजेश कुमार ने जांच की। उन्होंने बीएसए को जांच रिपोर्ट भेज दी। इसमें बताया कि प्रधानाध्यापक व शिक्षक की ओर से उपलब्ध कराए गए वीडियो, रसोइयों और अभिभावकों के बयान से स्पष्ट है कि शकुंतला व संगीता रानी में विवाद है। दोनों ही एक-दूसरे के वीडियो बनाती हैं और झगड़ा करती हैं।
बीईओ की रिपोर्ट के बाद बीएसए ने लिया सख्त एक्शन
खंड शिक्षाधिकारी की जांच में कुर्सी से प्रधानाध्यापक को धक्का देकर गिराने के मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर शिक्षिका संगीता रानी को बीएसए ने निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में संगीता रानी को प्राथमिक विद्यालय मिलक कुंडे वाली, मूंढापांडे से संबद्ध किया गया है। शकुंतला को भी कई मामलों में शिकायत के आधार पर निलंबित किया गया है

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।