बिना अनुमति सभा करने पर जिला पंचायत सदस्य पति समेत 75 लोगों पर मुकदमा, ग्राम प्रधान गिरफ्तार
आरोप है कि जिला पंचायत सदस्य पति रऊफ ने सात-आठ गाड़ियों के साथ स्वार के गांव छितरिया जागीर में मुजफ्फर के घर तथा गांव शहपुरा में पूर्व प्रधान अकील व वर्तमान प्रधान मुहम्मद आरिफ के घर अपने समर्थकों के साथ सोमवार दोपहर चुनावी सभाएं की।