Move to Jagran APP

दो दिन में सड़क हादसों ने ली 12 लोगों की जान Rampur News

हाईवे पर हुए ज्यादातर हादसे कोहरा बना हादसों का सबब

By Narendra KumarEdited By: Published: Mon, 10 Feb 2020 12:30 PM (IST)Updated: Mon, 10 Feb 2020 12:30 PM (IST)
दो दिन में सड़क हादसों ने ली 12 लोगों की जान Rampur News
दो दिन में सड़क हादसों ने ली 12 लोगों की जान Rampur News

रामपुर, जेएनएन। जाती हुई सर्दियों का घना कोहरा जानलेवा हो गया है। दो दिन में कोहरे के कारण हुए सड़क हादसों में 12 लोगों की जान चली गई। इनमें ज्यादातर हादसे दिल्ली-लखनऊ और नैनीताल हाईवे पर अंधेरा होने के बाद हुए हैं। शनिवार को शाम छह बजे से रात 11 बजे के बीच ही छह अलग-अलग हादसों में नौ लोगों की जान गई। मरने वालों में किसी ने बेटा खोया तो किसी ने अपने माता-पिता को खो दिया। मरने वाले एक युवक की तो आठ माह पहले ही शादी हुई थी।

loksabha election banner

साल के सबसे छोटे महीने फरवरी में सड़क हादसों का ग्राफ बड़ा कर दिया है। सात फरवरी और आठ फरवरी के बीच नौ हादसे हुए, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें सबसे ज्यादा हादसे बिलासपुर नैनीताल हाईवे पर हुए। पहला हादसा सात फरवरी की शाम सात बजे खूटा खेड़ा गांव के पास हुआ। स्कार्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर पजावा गांव का 22 वर्षीय रवि कुमार था। हादसे में उसकी मौत हो गई। इसी दिन दूसरा हादसा बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के माठखेड़ा मार्ग पर रात साढ़े नौ बजे हुआ।

बिलासपुर के मुहल्ला लक्ष्मीनगर का 21 वर्षीय बब्लू कश्यप पुत्र लाल ङ्क्षसह मिलक खानम में फास्ट फूड का ठेला लगाता था। घटना के समय वह काम से वापस बाइक द्वारा घर लौट रहा था। उनकी बाइक में किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी। उसकी आठ माह पहले ही शादी हुई थी। तीसरा हादसा भी इसी दिन बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र में रात दस बजे नैनीताल हाईवे पर न्यू एज पब्लिक स्कूल के पास हुआ था। खजुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम इटंगा बैरमनगर के 53 वर्षीय अंसार खां ट्रैक्टर ट्राली में गन्ना लेकर रुद्र बिलास चीनी मिल जा रहे थे। घटनास्थल पर वह ट्रैक्टर रोककर टायरों की हवा चेक कर रहे थे। इसी दौरान बाइक ने टक्कर मार दी थी।

आठ फरवरी को भी शाम होते ही सड़क हादसों का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर रात तक चला। इसमें बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर रुद्र-बिलास चीनी मिल के पास रात साढ़े नौ बजे बाइक सवार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी। वाहन का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी गर्दन कट गई। मृतक मथुरापुर कला गांव का 22 वर्षीय जितेंद्र कुमार पुत्र रमेश कुमार था।

शहजादनगर थाना क्षेत्र में भमरौआ बाईपास पर शाम छह बजे किसी वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत हो गई थी। मृतक दंपती सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बढ़पुरा शर्की गांव के 55 वर्षीय भूप ङ्क्षसह और उनकी पत्नी 52 वर्षीय प्रेमवती थे। दो दिन पहले ही उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता किया था। मिलक कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर जालिफ नगला गांव के पास सुबह पांच बजे पिकअप में किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे पिकअप के चालक बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी अंतर्गत मुहल्ला साहूकारा निवासी नेतराम की मौत हो गई थी। मिलक कोतवाली क्षेत्र में लोहा पट्टी गांव के पास शाम सात बजे बाइक ने सड़क पार कर रहे वृद्ध को टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मिलक के ग्राम खाता नगरिया निवासी 60 वर्षीय शंकर लाल के रूप में हुई थी।

मिलक कोतवाली क्षेत्र में पटवाई मार्ग पर प्रकाश इंटर कॉलेज के पास रात 11 बजे गन्ने लदी ट्रैक्टर ट्राली ने कार में टक्कर मार दी थी। कार में मिलक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पटिया निवासी श्रमलाल अपनी पत्नी अनिता के साथ नवजात बच्चे को दिखाने सरकारी अस्पताल जा रहे थे। इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई थी। हादसे के समय वहां घना कोहरा था। मिलक कोतवाली क्षेत्र में पटवाई मार्ग पर ग्राम किरा तिराहे पर रात 11.30 बजे तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। घटना के समय कोहरे के चलते बाइक सवार युवकों को ट्रक नजर नहीं आया। इस हादसे में बाइक सवार पटवाई थाना क्षेत्र के ग्राम सेविया कला निवासी बाबू, बंसी और मुरादाबाद के थाना बिलारी अंतर्गत मुहल्ला स्तरण निवासी रोहितास की मौत हो गई थी।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.