मुरादाबाद, जागरण टीम, (प्रदीप चौरसिया)। आरक्षण चार्ट बनने से पहले ही बीच रास्ते में बर्थ कहां से खाली है, यात्रियों को इसका पता चल सकेगा। व्यवस्था लागू होने पर यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलेंगी। रेलवे ने अधिक से अधिक यात्रियों को बर्थ उपलब्ध कराने के लिए यह योजना बनाई है। सिस्टम उच्चीकृत करने के लिए बजट में प्रविधान किया गया है।

यात्रियों को नहीं मिल पाती थी कंफर्म टिकट

ट्रेनों में आरक्षित टिकट की लंबी वेटिंग लिस्ट और टिकट कंफर्म नहीं हो पाने को लेकर यात्रियों में नाराजगी रहती है। रेलवे लगातार यात्रियों को कंफर्म टिकट उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है, लेकिन सफलता नहीं मिली। देश में कई ऐसी ट्रेनें हैं जिनमें चार माह पहले आरक्षण कराने पर भी वेटिंग का टिकट मिलता है। इससे यात्री परेशान हो जाते हैं। ट्रेनों में बीच रास्ते में बर्थ खाली होती हैं, लेकिन इसकी जानकारी नहीं हो पाती। उदाहरण के लिए अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल में बीच रास्ते में आरक्षण के लिए बर्थ आरक्षित होता है।

चार्ट बनने से पहले लग जाएगा पता

अमृतसर से लंबी व कम दूरी का आरक्षण टिकट लेने के बाद वेटिंग का टिकट मिलना शुरू हो जाता है, जबकि अमृतसर से लखनऊ तक 72 सीट खाली रहती हैं। चार्ट बनने के बाद लखनऊ के यात्रियों का बर्थ कंफर्म हो जाता है। इसी तरह से मुरादाबाद से हावड़ा तक की सीट खाली होती है, लेकिन आनलाइन वेटिंग ही दिखाई देता है। रेलवे आरक्षण सिस्टम को उच्चीकृत करने जा रहा है। इससे यात्री को आरक्षण चार्ट बनाने से पहले पता चल जाएगा कि किस स्टेशन से किस स्टेशन तक कितनी बर्थ खाली है। यात्री बिना परेशान हुए कंफर्म बर्थ पा सकते हैं। यात्री दो अलग-अलग कंफर्म टिकट लेकर पूरी यात्रा कर सकते हैं।

एक अप्रैल से सिस्टम होगा अपडेट

रेल प्रबंधन ने पिंक बुक में कंप्यूटरीकृत कंट्रोल चार्टिंग सिस्टम को उच्चीकृत करने के लिए 86.30 लाख रुपये बजट का प्रविधान किया है। एक अप्रैल के बाद सिस्टम कर उच्चीकरण किया जाना प्रस्तावित है। इस सिस्टम के लागू हो जाने के बाद तत्काल टिकट पर दबाव कम हो जाएगा।

दून एक्सप्रेस समेत सात जोड़ी ट्रेनें बदले मार्ग से पहुंचेंगी

लखनऊ रेल मंडल में बाराबंकी-अयोध्या कैंट के बीच स्टेशनों पर रेलवे प्रशासन इंटरलाकिंग का काम शुरू करने जा रहा है। जिसके कारण रविवार से दून एक्सप्रेस समेत बदले मार्ग से मुरादाबाद पहुंचेगी। 19 से 26 मार्च तक हावडा योगनगरी दून एक्सप्रेस, धनबाद-फिरोजपुर किसान एक्सप्रेस, टाटा नगर अमृतसर जलियावालांबाग एक्सप्रेस, रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस, अमतृसर-तिनसुकिया एक्सप्रेस, किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग के बजाय प्रतापगढ़, सुल्तानपुर होकर चलेगी। जिसके कारण इस दौरान उक्त ट्रेनें देरी से चलेगी। 

Edited By: Abhishek Saxena