Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway News: अब कोहरे में भी निरस्‍त नहीं होंगी ट्रेनें, रेलवे आधुनिक तकनीक से दौड़ाएगा गाड़ि‍यां

    By Jagran NewsEdited By: Vivek Bajpai
    Updated: Sun, 06 Nov 2022 03:37 PM (IST)

    Indian Railway News ट्रेनों को निरस्त करने के पीछे तर्क था कि कम ट्रेनों के संचालन से देरी चलने वाली ट्रेनों को रास्‍ता मिलेगाा। कोहरे के कारण प्रत्ये ...और पढ़ें

    Hero Image
    Indian Railway News: ट्रेनें निरस्‍त न होने से यात्रियों को सुविधा रहेगी। जागरण आर्काइव

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। सर्दी के मौसम में कोहरे के वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे इस बार आधुनिक तकनीकी के द्वारा ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। इसके चलते कोहरे में भी ट्रेनों को निरस्‍त नहीं किया जाएगा। रेलवे ने कोहरे में ट्रेनों को चलाने की व्‍यवस्‍था कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्‍येक साल मुरादाबाद रेल मंडल की 44 जोड़ी ट्रेनें की जाती थी निरस्‍त

    वर्ष 1996 से कोहरे के कारण रेलवे द्वारा प्रत्येक साल दिसंबर से फरवरी तक कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया जाता था। ट्रेनों को निरस्त करने के पीछे तर्क था कि कम ट्रेनों के संचालन से देरी चलने वाली ट्रेनों को रास्‍ता मिलेगाा। कोहरे के कारण प्रत्येक साल मुरादाबाद रेल मंडल में 44 जोड़ी ट्रेनों को निरस्त कर दिया जाता था। ट्रेनें निरस्त होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। रेलवे ने पिछले साल कम ट्रेनों को निरस्त करने के लिए नया तरीका निकाला था।

    सिग्‍नल में लगाए गए आल वेदर बल्‍ब

    नियमित ट्रेनों को तीन माह तक निरस्त करने के बजाय सप्ताह में एक या दो दिन निरस्त कर रहा था। जिससे अधिक देरी से चलने वाली ट्रेनों को कुछ दिनों बाद निर्धारित समय पर चलाया जा सकता था। ट्रेनों के निरस्त होने से रेलवे की आय भी प्रभावित होती थी। रेलवे प्रशासन इस बार कोहरे में ट्रेनों को निरस्त नहीं करेगा। ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं हो, इसके लिए सिग्नल में आल वेदर बल्ब लगाया है। जिससे घने कोहरे में भी चालक को दूर से सिग्नल की लाइट दिखायी देगी।

    ट्रेनों व मालगाड़‍ियों के इंजन में लगाई गईं उच्‍चीकृत फाग डिवाइस 

    इसके साथ उच्‍चीकृत फाग डिवाइस सभी ट्रेनों व मालगाड़ी के इंजन में लगाई जा रही है ताकि चालक को सिग्नल, स्टेशन, रेल फाटक व पुल आने की जानकारी पहले ही मिल जाएगी। जिससे कोहरे में ट्रेनों की गति पर कोई असर नहीं पड़ेगा और ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं होगा। मुख्य मार्ग पर ट्रेनों की गति कम नहीं की जाएगा। ब्रांच लाइन पर ट्रेनों को धीमी गति से चलाया जाएगा। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि कोहरे में ट्रेनों के संचालन के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। इस बार कोहरे में ट्रेनों को निरस्त करने का आदेश रेल बोर्ड से नहीं मिला है।