Move to Jagran APP

Naugawan Sadat By Poll 2020 : दो केंद्रों पर ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

Villagers boycott voting at two centers अमरोहा में नौगावां सादात व‍िधानसभा सीट के ल‍िए जहां कई बूथों पर मतदान जारी है वहीं दो गांवों के लोग वोट डालने ही नहीं गए। उन्‍होंने पूरी तरह से मतदान का बह‍िष्‍कार कर रखा है।

By Narendra KumarEdited By: Published: Tue, 03 Nov 2020 11:50 AM (IST)Updated: Tue, 03 Nov 2020 11:50 AM (IST)
Naugawan Sadat By Poll 2020 : दो केंद्रों पर ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
नौगावां सादात क्षेत्र के गांव मुबारकपुर कला में मतदान का बहिष्कार करते लोग। जागरण

अमरोहा, जेएनएन। Villagers boycott voting at two centers। विकास कार्य न होने व गन्ना क्रय केंद्र की समस्या को लेकर दो गांवोंं के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। मुबारकपुर कला गांव में गन्ना क्रय केंद्र की समस्या को लेकर ग्रामीण वोट नहीं डाल रहे हैं। इसी तरह सब्दलपुर शर्की गांव में चुनाव का बहिष्कार जारी है। विकास न होने से ग्रामीणआहत हैं । बैठक कर पहले ही ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी थी। बहिष्कार की सूचना म‍िलने तहसीलदार मोनालिसा जौहरी मौके पर पहुंच गईं। उन्‍होंने लोगोंं को समझाने का प्रयास क‍िया। 

loksabha election banner

गन्ना क्रय केंद्र के मुद्दे पर नाराज हैं ग्रामीण

गन्ना क्रय केंद्र गांव में लगवाने की मांग पूरी न होने पर मुबारकपुर के ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का एलान पहले की कर  द‍िया था। सोमवार को उन्होंने गांव में प्रदर्शन भी किया था। उनका कहना है क‍ि तीन साल से वह गांव में गन्ना क्रय केंद्र लगवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी सुनवाई नहीं हुई है। नौगावां सादात क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में दीवान शुगर मिल अगवानपुर का गन्ना क्रय केंद्र है। इस क्रय केंद्र से सुल्तानपुर के साथ ही मुबारकपुर, मिट्ठेपुर, जब्बारपुर व शहजादनगर गांव के किसान जुड़े हैं। दूरी के लिहाज से मुबारकपुर गांव सात किमी दूर है। आरोप है कि गांव के लोग बीते तीन साल से गांव में क्रय केंद्र स्थापित कराने की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हो सकी है। ग्रामीणों का कहना है कि सुल्तानपुर में स्थित क्रय केंद्र से पांच गांव जुड़े हैं। बीते साल एक लाख 95 हजार कुंतल गन्ना बेचा था। जिसमें एक लाख 20 हजार कुंतल गन्ना मुबारकपुर के किसानों ने दिया था। ग्राम प्रधानपति वारिस खान ने बताया कि गन्ना क्रय केंद्र की समस्या बनी हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.